नीतीश कुमार के एक और मंत्री चंद्रिका राय के परिवार पर सीबीआई का शिकंजा, भाई के परिवार पर दर्ज हुआ धोखाधड़ी का मामला

रिपोर्ट: ramesh pandey

पटना : नीतीश सरकार के परिवहन मंत्री चंद्रिका राय के भाई विधानचंद राय, उनकी पत्नी कविता राय और सोनाली ऑटो प्रा. लि. के डायरेक्टर अभिषेक राय के खिलाफ सीबीआई ने बैंक अधिकारियों के साथ मिलीभगत कर करोड़ों रुपये की धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है. सीबीआई की पटना शाखा ने यह प्राथमिकी 18 जुलाई को दर्ज की है. साथ ही अनिसाबाद स्थित उनके कारोबारी फर्म सोनाली ऑटो प्राइवेट लिमिटेड भी जांच के दायरे में है. इसके अलावा वर्ष 2016 में हुए धोखाधड़ी मामले में पटना स्थित यूनियन बैंक की मुख्य शाखा के तत्कालीन शाखा प्रबंधक अरविंद नारायण सिंह और वरीय प्रबंधक (क्रेडिट) कुमार आनंद व अन्य अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया है. विधान चंद राय द्वारा की गयी धोखाधड़ी की जानकारी करीबी सूत्रों से मिलने के बाद सीबीआई की एसीबी ने जांच के बाद प्राथमिकी दर्ज की है. दर्ज प्राथमिकी के अनुसार, विधान चंद राय की एजेंसी सोनाली ऑटो को यूनियन बैंक से 43 करोड़ रुपये के ओवरड्राफ्ट की सुविधा मुहैया करायी गयी थी. अकाउंट में गड़बड़ी आने पर विधान चंद राय ने बैंक अधिकारियों से मिलीभगत कर धोखाधड़ी की. साथ ही कहा गया है कि बिना जरूरी कागजात के बैंक अधिकारियों ने जनवरी 2016 में गर्दनीबाग निवासी सुधीर कुमार के नाम 470 लाख रुपये का लोन निर्गत कर दिया. बाद में,जालसाजी इतनी हुई कि सुधीर कुमार और कौशल्याथ देवी के नाम बचत खाता बिना अकांउट ओपनिंग फार्म और केवाईसी के खोला गया. फिर इसी अकांउट के माध्यकम से सोनाली ऑटोमोबाइल्सख के खराब होते लोन अकांउट को ठीक रखने के लिए कई सारे ट्रांजेक्शंीस किये गये. बिना दस्त खत के भी रुपये ट्रांसफर होते रहे. मालूम हो कि चंद्रिका राय विधान बिहार के पूर्व मुख्य्मंत्री स्वु. दारोगा प्रसाद राय के पुत्र हैं.


Create Account



Log In Your Account