...अब मल्लिका हॉरर फिल्‍म में आयेंगी नजर

रिपोर्ट: साभारः

बॉलीवुड की जानीमानी अभिनेत्री मल्लिका शेरावत इनदिनों अपनी आगामी फिल्‍म \'डर्टी पॉलिटिक्‍स\' को लेकर खासा व्‍यस्‍त हैं. फिल्‍म के रिलीज डेट में बदलाव किया है. वहीं फिल्‍म का मार्च में रिलीज होना तय माना जा रहा है. फिल्‍म में मल्लिका एक अनोखी भंवरी देवी का किरदार निभा रही हैं. मल्लिका ने हाल ही में एक हॉरर फिल्‍म साइन की है. इससे पहले मल्लिका फिल्‍म \'हिस्‍स\' में नजर आई हैं. इनदिनों अगर हॉरर फिल्‍म का नाम आता है तो बिपाशा बसु का नाम पहले लिया जाता है. हाल ही में बिपाशा फिल्‍म \'अलोन\' में नजर आई थी. बिपाशा ने कई हॉरर फिल्‍में की है और दर्शकों ने उन्‍हें पसंद किया है. मल्लिका इससे पहले हॉरर फिल्‍म \'डरना जरूरी है\' में नजर आई थी. दर्शकों ने इस फिल्‍म को पसंद किया था. इसके अलावा मल्लिका के.सी. बोकाडिया की ही फिल्म \'फूल बने अंगारे\' के रीमेक में नजर आयेंगी. मल्लिका अमेरिकी नेटवर्क सीबीएस के शो \'हवाई फाइव 0\' के अन्य एपिसोड भी शूट करेंगी. मल्लिका अब बिपाशा की हॉरर फिल्‍मों से दर्शकों का एंटरटेन करती दिखाई देंगी. दोनों ने अपने बोल्‍ड अंदाज से बॉलीवुड में अपनी जगह बनाई है.


Create Account



Log In Your Account