भारत में रिलीज नहीं होगी \'फिफ्टी शेड्स ऑफ ग्रे\'

रिपोर्ट: साभारः

मुंबई। इन दिनों अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खूब चर्चा बटोरने वाली कामुक फिल्म \'फिफ्टी शेड्स ऑफ ग्रे\' भारतीय सिनेमाघरों में दस्तक नहीं दे पाएगी! दरअसल, सेंसर बोर्ड ने साफ कह दिया है कि वे इस फिल्म को भारत में रिलीज करने की इजाजत नहीं देगा। यह फिल्म ईएल जेम्स के चर्चित उपन्यास पर आधारित फिल्म है। सेंसर बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्रवण कुमार ने यह बताने से तो इंकार कर दिया कि क्यों इस फिल्म पर रोक लगाई गई है, लेकिन उन्होंने कहा कि यूनिवर्सल पिक्चर्स, कॉमकास्ट कॉर्प यूनिट इस फैसले के खिलाफ अपील कर सकती है, जिन्होंने यह फिल्म रिलीज की है। हालांकि यूनिवर्सल पिक्चर्स से जुड़े एक सूत्र का कहना है कि सेंसर बोर्ड को इस फिल्म के कुछ डायलॉग को लेकर आपत्ति थी। जबकि यूनिवर्सल पिक्चर्स ने इसके कई सेक्स सीन हटा दिए थे। यह फिल्म सबसे पहले फरवरी में रिलीज हुई थी और कम से कम 40 करोड़ डॉलर का बिजनेस कर चुकी है।


Create Account



Log In Your Account