विश्व तंबाकू दिवस पर केन्द्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने लोगों से तंबाकू छोड़ने की अपील की

रिपोर्ट: Ramesh Pandey

पटना, 6 जून: केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्यमंत्री अश्वनी चौबे ने आज तंबाकू जनित बीमारियों के नियंत्रण के बारे में भारत सरकार के द्वारा उठाये गए कदमों की जानकारी देने के साथ आमलोगों से इसमे सहयोग करने की अपील की।श्री चौबे आज "नेशनल कंसल्टेशन ऑन एक्सीलरेटिंग इंप्लीमेंटेशन ऑफ़ टोबैको कंट्रोल मीजर्स फॉर अचीवमेंट ऑफ गोल्सअंडर नेशनल हेल्थ पॉलिसी 2017" विषय पर नई दिल्ली में आयोजित एक कार्यक्रम में तंबाकू निषेध पर बोल रहे थे। जिसमें स्वास्थ्य भारत सरकार के स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा स्वास्थ्य राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के सचिव अतिरिक्त सचिव संजीव कुमार स्वास्थ्य सेवा महानिदेशक प्रमिला गुप्ता और संयुक्त सचिव विशाल विकासशील भी उपस्थित थे।


                   अश्विनी कुमार चौबे ने अपने संबोधन में कहा कि  "तंबाकू का नशा हमारे देश को अंदर से खोखला बनाए जा रहा है।हमारी युवा पीढ़ी तंबाकू की लत से ग्रस्त होकर अपना जीवन व्यर्थ गवा रही है।यह बहुत ही गंभीर विषय है।कई जिंदगी इस नशे की वजह से बर्बाद हो रही है और उसके साथ ही उसके इलाज पर होने वाला खर्च भारत सरकार के खजाने पर बहुत सारा बोझ डालता है।मुझे जानकर बड़ा आश्चर्य हुआ है कि सिगरेट के कारण हुई बीमारियों के इलाज पर भारत सरकार का ही एक लाख करोड़ से भी ज्यादा खर्च होता है जबकि हमारे स्वास्थ्य मंत्रालय का बजट इसका आधा भी नहीं है । इससे आप अपने ऊपर होने वाले खर्च का अंदाजा लगा सकते हैं। विश्व भर में हृदय रोग की बीमारी से सर्वाधिक मृत्यु होती है तथा तंबाकू उपभोग एवं अप्रत्यक्ष धूम्रपान के कारण लगभग 12% मृत्यु हृदय संबंधी रोगों के कारण होती है। तंबाकू उपभोग उच्च रक्तचाप के बाद हृदय रोग की बीमारी का दूसरा सबसे बड़ा कारण है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अथक प्रयासों का ही नतीजा है कि भारत मात्र उन 3 देशों में से एक है जहां  तंबाकू पदार्थों के पैकेट के 85 % भाग पर तंबाकू से होने वाली बीमारियों का फोटो दर्शाया जाता है जिससे तंबाकू का नशा करने वाले लोगों के मन में डर पैदा हो और उन्हें पता लगे कि इसका नशा करने से अपनी जान को जोखिम में डाल रहे हैं। सिगरेट के पैकेट पर बने फोटो को देख कर उनको अपने आप यह एहसास हो जाएगा ।


स्वस्थ एवं परिवार कल्याण मंत्रालय, वाणिज्य मंत्रालय, रोजगार एवं श्रम मंत्रालय और कृषि कल्याण मंत्रालय के साथ कंधे से कंधा मिलाकर और समन्वय स्थापित करते हुए इस समस्या का समाधान की दिशा में काम कर रहा है। मुझे पूरा विश्वास है कि माननीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री श्री जे पी नड्डा जी के नेतृत्व में यह काम सफलतापूर्वक किया जा सकता है । मुझे ऐसा बताया गया है कि 13 से 15 साल के बीच में बच्चों को इसकी लत लगने की संभावना रहती है ,इसलिए हमें बच्चों में जागरूकता पैदा करनी चाहिए ताकि समाज में तंबाकू से होने वाली बीमारियों के बारे में अच्छी जानकारी होनी चाहिए होने वाली मौतों के बारे में जानकारी दें सके।

मुझे यह जानकर अति प्रसन्नता हुई है कि हमारे माननीय स्वास्थ्य परिवार कल्याण मंत्री श्री जे पी नड्डा जी को पिछले साल डब्ल्यूएचओ डी जे पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। इस बात की भी मुझे प्रसन्नता है कि वह 2016-17 के ग्लोबल एडल्ट टोबैको सर्वे के अनुसार भारत में तंबाकू नियंत्रण के काम में उल्लेखनीय सफलता मिली है और तंबाकू के प्रचलन एवं इसके दुरुपयोग के मामले में काफी कमी आई है।यह सब हमारे मंत्रालय के प्रयासों के साथ-साथ आप सब के अथक सहयोग एवं परिश्रम से फलीभूत हुआ है। आप सब इसके लिए बधाई के पात्र हैं।"


Create Account



Log In Your Account