पूर्व केन्द्रीय मंत्री व सांसद डॉ. सीपी ठाकुर ने तीन दिवसीय योग शिविर का किया उद्घाटन

रिपोर्ट: Ramesh Pandey

पटना, 19 जून :भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता पूर्व केन्द्रीय मंत्री व  सांसद पद्मश्री डाॅ0 सी0 पी0 ठाकुर ने पटना के राजवंशी नगर स्थित नवीन सिन्हा स्मृति पार्क में अन्र्तराष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित तीन दिवसीय योग शिविर का उद्घाटन किया। योग शिविर में लोगों को दिल्ली से आये योग गुरू ने योगाभ्यास कराया। उनके साथ डाॅ0 ठाकुर ने भी योगाभ्यास किया। 

योगाभ्यास के बाद कार्यक्रम को सम्बोध्ति करते हुये डाॅ0 ठाकुर ने कहा कि हमारी योग परम्परा बहुत प्राचीन है। योग से पिफट रहने के साथ-साथ खुशी भी मिलती है, इसे अपने जीवन का हिस्सा जरूर बनायें। शरीर और मन को जोड़ने वाला योग दुनिया को जोड़ने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है। दुनिया के कई देश जो न हमारी भाषा जानते हैं और न ही परम्परा, वे योग के जरिए हमसे जुड़ रहे हैं। डाॅ0 ठाकुर ने कहा मुझे बहुत गर्व हो रहा है कि हमारी संस्कृति को पूरे विश्व ने अपनाया है। इसका पूरा श्रेय हमारे ओजस्वी प्रधानमंत्राी माननीय श्री नरेन्द्र मोदी को जाता है। जिन्होने योग को अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर पहुंचाया। 

योगाभ्यास के दौरान डाॅ0 ठाकुर के साथ भाजपा नेता गोविन्द वंसल, समाजसेवी दीपक ठाकुर, विक्रमादित्य प्रसाद, मनोज यादव, पिंकी देवी सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।    


Create Account



Log In Your Account