जम्मू-कश्मीर की महबूबा सरकार गिरने के बाद विपक्ष दिवास्वप्न न देखे, बिहार में ऑल इज वेल: खुर्शीद आलम

रिपोर्ट: Ramesh Pandey

पीडीपी से भाजपा के समर्थन वापसी के कारण जम्मू कश्मीर में अल्पमत में आने से महबूबा सरकार गिरने के बाद अब बिहार में तरह-तरह के लग रहे कयासों के बीच अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री खुर्शीद आलम उर्फ़ फिरोज अहमद ने बिहार में सब कुछ ठीक-ठाक होने का दावा किया है| उन्होंने कहा कि विपक्ष पूरा नहीं होनेवाला दिवास्वप्न संजोये बैठा है और तरह-तरह का अफवाह फैलाकर खुद को तसल्ली देने में जुटा है|

राजद नेता शिवानंद तिवारी पर निशाना साधते हुए गन्ना उद्योग व अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री खुर्शीद आलम ने कहा कि नितीश कुमार जैसे व्यक्तित्व पर कुछ भी बोलने से पहले शिवानन्द तिवारी खुद के गिरेबां में झाँक ले, जो सत्ता और सियासत में बने रहने के लिए किसी भी घांट का पानी पीने को हरपल तैयार बैठे रहते हैं| डूबती नैया पर सवार शिवानंद तिवारी का न कोई ईमान है न विचारधारा| खुर्शीद आलम ने कहा कि नीतीश कुमार को किसी के साथ की आवश्यकता नहीं है बल्कि दूसरे लोग नीतीश जैसे व्यक्तित्व के साथ खुद को जोड़कर अपना चेहरा चमकाने की हरसंभव कोशिश में जुटे रहते हैं| उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार के मार्गदर्शन में बिहार निरंतर विकास की ओर अग्रसर है, जिसे देश-दुनिया देख रहा है|

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर पूरे देश में प्रधानमंत्री से लेकर आम आदमी तक को योग से जुड़ने पर अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री खुर्शीद आलम ने कहा कि योग व्यक्ति को स्वस्थ रखता है इसलिए योग हर व्यक्ति को करना चाहिए| उन्होंने कहा कि इसे किसी पार्टी के साथ जोड़कर देखना उचित नहीं है|


Create Account



Log In Your Account