निषाद समाज को आरक्षण दिलाने के लिए राज्य तथा केंद्र सरकार से जारी रहेगी लड़ाई: छोटे सहनी

रिपोर्ट: Ramesh Pandey

पटना 21 जून:  निषाद विकास संघ के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव छोटे सहनी की अध्यक्षता में बैठक संपन्न हुई|

प्रधान कार्यलय में हुई इस बैठक में बिहार के विभिन्न जिलो से संघ के वरीय पदाधिकारीयों ने हिस्सा लिया|  बैठक में संघ की भावी रणनीतियों पर गहन विचार-विमर्श करने के साथ-साथ निषाद क्रांति को आगे बढाने के लिए पदाधिकारियों को महवपूर्ण जिम्मेदारी सौपी गयी| निषाद समाज के सर्वांगीण विकास, ज्वलंत मुद्दों एवं चुनौतियों को ध्यान में रखते हुए कार्यो का आवंटन किया गया|

निषाद विकास संघ के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव छोटे सहनी ने कहा कि निषाद समाज के समक्ष आज कई समस्याएं उभरकर सामने आई है, जिसका समाधान होना चाहिए| उन्होंने कहा कि  जल्द-से-जल्द निषाद समाज को आरक्षण मिले इसके लिए दिल्ली तक लड़ाई लड़नी है| श्री सहनी ने कहा कि निषाद समाज को आरक्षण  का अधिकार दिलाने के लिए राज्य तथा केंद्र सरकार से हमारी लड़ाई जारी रहेगी|  इसके लिए ज़मीनी स्तर पर कार्य करने की आवश्यकता है ताकि जल्द से जल्द निषाद समाज को आरक्षण का लाभ मिल सके और उन्हें भी विकास की मुख्यधारा से जोड़ा जा सके| 

बैठक में  अशोक कुमार आजाद (जिला प्रभारी शेखपुरा), नंदकिशोर सहनी (जिला प्रभारी बगहा), शिवजी चौधरी( कोर कमिटी सदस्य), नविन कुमार निषाद (प्रदेश सचिव), अमित कुमार सहनी (जिला युवाध्यक्ष मुजफ्फरपुर), अर्जुन सहनी (जिलाध्यक्ष समस्तीपुर),  प्रदीप सहनी (विधानसभा अध्यक्ष वारिसनगर),  उमेश सहनी (जिला कोषाध्यक्ष समस्तीपुर), उमेश सहनी (सक्रिय कार्यकर्ता समस्तीपुर), लालबाबू सहनी (जिलाध्यक्ष पूर्णिया), शिवम् सहनी (प्रदेश महासचिव), भोगेन्द्र सहनी (जिला उपाध्क्ष मुजफ्फरपुर), रामश्रेष्ठ सहनी (जिला उपाध्क्ष मुजफ्फरपुर), वीरेन्द्र सहनी   (जिलाध्यक्ष मुजफ्फरपुर), मुन्ना सहनी (कार्यकारणी प्रभारी मुजफ्फरपुर), केदार सहनी (जिला प्रधान महासचिव मुजफ्फरपुर), राज कुमार सहनी (प्रदेश युवा सचिव), जयप्रकाश ( सदस्य मुजफ्फरपुर), अजय कुमार (विधानसभा अध्यक्ष मुजफ्फरपुर) उपस्थित थे|

 


Create Account



Log In Your Account