बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिलाने को लेकर 25 जून से जाप(लो) चलायेगी हस्ता्क्षर अभियान

रिपोर्ट: Ramesh Pandey

पटना, 22 जून :  बिहार को विशेष राज्‍य का दर्जा दिलाने की मांग को लेकर जन अधिकार पार्टी (लो) 25 जून से राज्‍य के सभी जिलों में हस्‍ताक्षर अभियान चलायेगी। इसकी शुरूआत पटना में पार्टी के राष्‍ट्रीय संरक्षक सह सांसद  राजेश रंजन उर्फ पप्‍पू यादव करेंगे। ये जानकारी आज पार्टी के राष्‍ट्रीय महासचिव सह प्रवक्‍ता प्रेमचंद सिंह ने दी है।  

प्रेमचंद सिंह की माने तो 25 जून से यह हस्‍ताक्षर अभियान बिहार के सभी जिलों में चलाया जाएगा| इस दौरान पार्टी 25 लाख बिहारवासियों से हस्‍ताक्षर करवायेगी। इसके बाद इन हस्‍ताक्षर युक्‍त पत्र को राष्‍ट्रपति रामनाथ कोविंद को भेजा जायेगा। उन्‍होंने कहा कि विशेष राज्‍य का दर्जा बिहार के समुचित विकास के लिए आवश्यक है और यह हर बिहारवासी का हक है|

गौरतलब है कि 30 जून को प्रदेश कार्यकारिणी, राज्‍य प्रकोष्‍ठ व जिला अध्‍यक्ष की संयुक्‍त बैठक भी आहूत की गयी है, जिसमें बिहार को विशेष राज्‍य दर्जा व अन्‍य मुद्दों पर पार्टी की रणनीति तय की जायेगी। सात जुलाई को पार्टी द्वारा विशेष राज्‍य का दर्जा, छात्रों के भविष्‍य और राज्‍य में महिलाओं की सुरक्षा के लिए बिहार बंद आहूत है।    


Create Account



Log In Your Account