पाकिस्तान ने किया उरी हमले में हाथ होने से इन्कार

रिपोर्ट: ramesh pandey

इस्लामाबाद। पाकिस्तान ने जम्मू एवं कश्मीर के उरी में हुए आतंकवादी हमले में हाथ होने से इन्कार किया है। भारत के आरोपों को उसने निराधार और अपरिपक्व कहा है। पाकिस्तानी सेना ने नई दिल्ली के आरोपों को बल देने वाले ठोस सुबूतों की मांग की है। तड़के ही हमला होने के बाद भारत ने पाकिस्तान पर भारतीय सेना को निशाना बनाने का आरोप लगाया। गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने सीधे-सीधे पाकिस्तान पर हमला बोला। उन्होंने पाकिस्तान को आतंकवादी देश बताते हुए कहा कि वह अकेला पड़ जाएगा। पाकिस्तानी सेना के प्रवक्ता लेफ्टिनेंट जनरल असीम सलीम बाजवा ने कहा कि दोनों देशों के सैन्य संचालन महानिदेशकों (डीजीएमओ) ने हॉट लाइन पर नियंत्रण रेखा के पास स्थिति पर चर्चा की है। पाकिस्तान के डीजीएमओ ने भारतीय आरोपों को खारिज करते हुए अपने समकक्ष से ठोस सबूत मांगे हैं।


Create Account



Log In Your Account