देश में अब तक 34.4 करोड़ वैक्‍सीनेशन, पिछले 24 घंटों में आये 43,654 कोरोना के नए केस

रिपोर्ट: इन्द्रमोहन पाण्डेय

पटना : देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 43,654 नए मामले सामने आये हैं| इसके ठीक एक दिन पहले मंगलवार को 132 दिन बाद कोविड-19 के 30 हजार से कम नए मामले सामने थे, लेकिन एक बार फिर डेली मामलों में उछाल देखने को मिला है| स्वास्थ्य मंत्रालय के आज सुबह 8 बजे जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक देश में पिछले 24 घंटों में 43,654 नए कोरोना मामले सामने आए हैं|

देश में पिछले 24 घंटों में 41,678 मरीज रिकवर हुए हैं और 640 मौतें दर्ज की गई हैं| देश में इस वक्त एक्टिव मामले 3,99,436 हैं, वहीं रिकवर होने वाले लोगों का कुल आंकड़ा बढ़कर 3,06,63,147 हो गया है| कुल मौतों की संख्या भी बढ़कर 4,22,022 हो गई है| कोविड वैक्सीनेशन कार्यक्रम के तहत अब तक देशभर में अबतक 44,61,56,659 डोज़ दी गई हैं|

केन्द्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री भारती प्रवीण पवार ने राज्‍यसभा में पूछे गये प्रश्न के जवाब में कहा कि कोविन पोर्टल के अनुसार, 25 जुलाई तक लगभग 34|4 करोड़ लोगों को कोरोना की कम से कम एक खुराक दी जा चुकी है| वहीं इस अवधि में ही 18 वर्ष और इससे अधिक उम्र के लगभग 65|5% लोगों को कोरोना वैक्‍सीन की दूसरी खुराक भी दी जा चुकी है| उन्होंने कहा कि टीकाकरण अभियान के सभी पहलुओं की समीक्षा के लिए राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के साथ नियमित समीक्षा बैठकें की जाती हैं| इसमें कोरोना महामारी पर लगाम, वैक्‍सीनेशन की रफ्तार और कोरोना से बचाव आदि विषयों पर चर्चा होती है|

 


Create Account



Log In Your Account