भाजपा ने जारी किया व्हिप, संसद में पेश हो सकता है ओबीसी आरक्षण बिल!

रिपोर्ट: शिलनिधि

संसद के मॉनसून सत्र के दौरान बीजेपी ने राज्यसभा में तीन लाइन का व्हिप जारी कर अपने सांसदों को 10 और 11 अगस्त को सदन में उपस्थित रहने का निर्देश दिया है| वही 10 अगस्त को लोकसभा सांसदों को  भी सदन में उपस्थित रहने को लेकर भाजपा ने तीन लाइन का व्हिप जारी किया है. व्हिप के जरिए  बीजेपी ने अपने सांसदों को उच्च सदन में मौजूद रहने और सरकार के रुख का समर्थन करने का निर्देश दिया है| माना जा रहा है कि मोदी सरकार द्वारा ओबीसी आरक्षण बिल या कोई अन्‍य महत्वपूर्ण बिल पेश किया जा सकता है. वैसे तो संख्याबल में एनडीए का पलड़ा भारी है लेकिन, कांग्रेस सांकेतिक टक्कर दे सकती है. ऐसे में बीजेपी ने अपने सांसदों के लिए व्हिप जारी कर उन्हें संसद में समय पर आने को कहा है.

लोकसभा द्वारा तीन अगस्त को पारित किये जाने के बाद राज्यसभा ने पेगासस मुद्दे पर हंगामे के बीच न्यायाधिकरण सुधार विधेयक को मंजूरी दे दी| इसमें नौ अपीलीय न्यायाधिकरणों को समाप्त करने का प्रावधान है. इनमें फिल्म सर्टिफिकेशन अपीलेट ट्रिब्यूनल भी शामिल है.

संसद के मानसून सत्र में पेगासस और कृषि कानून पर चर्चा की मांग को लेकर विपक्ष लगातार हंगामा कर दोनों सदनों की कार्यवाही प्रभावित कर रहा है. एक तरफ जहां कांग्रेस ने साफ कहा है कि विपक्ष अपनी मांग से पीछे नहीं हटेगा तो वहीं दूसरी ओर केंद्र सरकार ने अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) की पहचान करने के लिए राज्यों की शक्ति को बहाल करने वाला एक महत्वपूर्ण विधेयक पेश किया.

लोकसभा द्वारा सीमित देयता भागीदारी (संशोधन) विधेयक, 2021, जमा बीमा और ऋण गारंटी निगम (संशोधन) विधेयक, 2021 और संविधान (अनुसूचित जनजाति) आदेश (संशोधन) विधेयक, 2021, हंगामे के बीच पारित किए गए. 10 अगस्त को एक बार फिर बीजेपी संसदीय दल की बैठक होगी.


Create Account



Log In Your Account