मोदी सरकार में GDP बढ़ने का मतलब गैस, डीजल और पेट्रोल के दामों में वृद्धि है : राहुल गांधी

रिपोर्ट: शिलनिधि

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा है कि आत्मनिर्भरता का ढोंग रचनेवाली मोदी सरकार चंद उद्योगपतियों के हित में काम कर रही है| ‘सेंटर फॉर मॉनिटरिंग इंडियन इकोनॉमी’ (सीएमआईई) की रिपोर्ट का हवाला देते हुए कांग्रेस नेता ने ट्वीट किया, ‘‘मोदी सरकार रोज़गार के लिए हानिकारक है| वे किसी भी प्रकार के ‘मित्रहीन’ व्यवसाय या रोज़गार को बढ़ावा या सहारा नहीं देते बल्कि जिनके पास नौकरी है उसे भी छीनने में लगे हैं| देशवासियों से आत्मनिर्भरता का ढोंग अपेक्षित है| जनहित में जारी| मोदी सरकार के लिए जीडीपी बढ़ने का मतलब गैस, डीजल और पेट्रोल के दामों में वृद्धि है| राहुल गांधी ने कहा, ”मोदी जी कहते रहते हैं कि जीडीपी बढ़ रही है, वित्त मंत्री का कहना है कि जीडीपी ऊपर की ओर प्रोजेक्शन दिखा रही है|तब मुझे समझ में आया कि जीडीपी से इसका क्या मतलब है| इसका मतलब है ‘गैस-डीजल-पेट्रोल’| उन्हें यह भ्रम है|”

सीएमआईई (Centre for Monitoring Indian Economy) के प्रबंध निदेशक महेश व्‍यास ने कहा है कि नवीनतम आंकड़ों से संकेत मिलता है कि राष्‍ट्रीय बेरोजगारी, जुलाई माह के 6.96% से बढ़कर अगस्‍त माह में 8.32% पर पहुंच गई| शहरी बेरोजगारी जो जुलाई में  8.3%  थी, वह अगस्‍त माह में  9.78% तक पहुंच गई है| बुधवार को भी राहुल गांधी  ने रसोई गैस और डीजल-पेट्रोल की बढ़ती कीमत को लेकर केंद्र सरकार को आड़े हाथ लिया था| उन्‍होंने तंज कसते हुए कहा था कि सच में जीडीपी बढ़ रही है|

राहुल ने कहा GDP का मतलब गैस डीज़ल पेट्रोल की क़ीमत बढ़ रही है|  2014 में एलपीजी सिलेंडर की कीमत 410 रुपये प्रति सिलेंडर थी| आज इसकी कीमत 885 रुपये प्रति सिलेंडर है – 116 फीसदी की वृद्धि| 2014 में पेट्रोल 71|5 रुपये प्रति लीटर था, आज यह 101 रुपये प्रति लीटर है – 42 फीसदी की वृद्धि| 2014 में डीजल की कीमत 57 रुपये प्रति लीटर थी, आज यह 88 रुपये प्रति लीटर है|”

राहुल गांधी ने कहा कि 'मोदी जी ने पहले कहा था कि मैं डिमोनेटाइजेशन कर रहा हूं| वित्त मंत्री कहती रहती हैं कि मैं मोनेटाइजेशन कर रही हूं| किसानों, मज़दूरों, छोटे दुकानदार, एमएसएमई, सैलरीड क्लास, सरकारी कर्मचारियों और ईमानदार उद्योगपतियों का डीमोनेटाइजेशन हो रहा है| दो चार बड़े उद्योगपतियों का मोनेटाइजेशन हो रहा है|' राहुल ने कहा कि डीजल-पेट्रोल की कीमतें बढ़ने का सीधा असर आम लोगों पर पड़ता है| इससे आम जरूरत की चीजों का ट्रांसपोर्टेशन चार्ज बढ़ता है औरफलस्‍वरूप महंगाई में इजाफा होता है|

 

 

 

 

 


Create Account



Log In Your Account