पाँच राज्यों में होनेवाले Assembly Election Schedule 2022 की EC ने की शेड्यूल जारी

रिपोर्ट: शिलनिधि

नई दिल्ली: चुनाव आयोग ने इस साल 5 राज्यों में होने जा रहे असेंबली चुनावों के शेड्यूल की शनिवार को घोषणा कर दी. इस बारे में चुनाव आयोग ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस की। मुख्य चुनाव आयुक्त सुशील चंद्रा ने कहा कि चुनाव ड्यूटी में लगे लोगों को फ्रंट लाइन वर्कर की तरह ट्रीट किया जाएगा और उन्हें बूस्टर डोज दी जाएगी. जिन चुनाव अधिकारियों को जरूरत होगी, उन्हें भी बूस्टर डोज या precautionary dose दी जाएगी. उन्होंने कहा कि इस साल मतदान का समय 1 घंटे बढ़ाया गया है.

उत्तर प्रदेश, पंजाब, उत्तराखंड, मणिपुर और गोवा के विधानसभा चुनावों के लिए तारीखों का ऐलान किया गया। यूपी, पंजाब, उत्तराखंड समेत 5 राज्यों के विधानसभा चुनाव का ऐलान हो गया है। यूपी में 7 चरणों में वोटिंग होगी। यहां 14 फरवरी को पहले चरण का मतदान होगा और 10 मार्च को नतीजे आएंगे। बता दें कि देश में कोरोना संक्रमण के मामले विस्फोटक तरीके से बढ़ रहे हैं जिसके कारण आयोग ने स्वास्थ्य मंत्रालय के सचिव के साथ बैठक की थी। उस बैठक में विधानसभा चुनाव को लेकर बातचीत की गई और अब तारीखों की घोषणा की गई। चुनाव की तारीखों को लेकर लंबे समय से इंतजार था जो आज खत्म होने वाला है। साथ ही यह भी बताया जा रहा है कि, चुनाव के दौरान कोविड नियमों को ध्यान में रखा जाएगा|

मुख्य चुनाव आयुक्त (CEC) ने कहा कि आयोग ने इस बार के चुनावों के लिए 3 प्राथमिकताएं तय की हैं. इनमें कोरोना प्रोटोकॉल का पालन, आसानी से पूरी प्रक्रिया पूरी करवाना और ज्यादा से ज्यादा वोटिंग करवाना शामिल हैं. कोरोना महामारी को देखते हुए इस साल ज्यादा मतदान केंद्र बनाए गए हैं. उन्होंने बताया कि प्रत्येक 1250 वोटर्स पर एक मतदान केंद्र बनाया गया है. ये सभी मतदान केंद्र ग्राउंड फ्लोर पर होंगे. उन्होंने बताया कि 80 साल से ऊपर के लोगों की सुविधा के लिए पोस्टल वोटर की सुविधा भी दी जा रही है. 

मुख्य चुनाव आयुक्त (CEC) ने कहा कि कोरोना महामारी को देखते हुए 15 जनवरी तक किसी भी प्रकार की रैली, पदयात्रा, बाइक रैली, जनसभा या नुक्कड़ सभा पर रोक लगा दी गई है. इस दौरान राजनीतिक दल और प्रत्याशी डोर टू डोर कैंपेन कर सकेंगे लेकिन इसके लिए भी अधिकतम 5 लोगों को ही इजाजत होगी.


Create Account



Log In Your Account