पाकिस्तान ने भूकंप प्रभावितों के लिए नेपाल भेजा \'बीफ मसाला\', मचा बवाल, लोग नहीं लगा रहे हाथ

रिपोर्ट: साभार

काठमांडू : नेपाल के भूकंप प्रभावित इलाकों में पडोसी मुल्क पाकिस्तान के राहत सामाग्री भेजने के बाद बवाल मच गया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार पाकिस्तान के द्वारा भेजे गये राहत सामाग्री में \'बीफ मसाले\' के पैकेट मिले हैं जिसे लोग हाथ लगाने से कतरा रहे हैं. यह एक हरे रंग के पैकेट में है. इस खबर को अंग्रेजी अखबार मेल टुडे ने प्रमुखता से जगह दी है. पहले पन्ने पर छपी खबर में लिखा गया है कि हिंदू बहुल नेपाल में पाकिस्तान की ओर से बीफ भेजा जा रहा है. इसके जांच के आदेश दे दिया गए हैं. जहां एक ओर नेपाल में आई त्रासदी से पूरी दुनिया आहत है वहीं पाकिस्तान की ओर से भेजे गये राहत सामाग्री को लोग हाथ नहीं लगा रहे हैं. पाकिस्तान की इस हरकत से नेपाल काफी आहत है. नेपाल में हिंदू बहुसंख्यक हैं जहां गौ हत्या और गोमांस पर कड़ा प्रतिबंध है. ऐसे में पाकिस्तान की इस तरह की हरकत दक्षिण एशियाई संगठन (सार्क) के सदस्य देशों के बीच राजनयिक कटुता को बढ़ा सकता है. काठमांडू के बीर अस्पताल में राहत के काम में लगे डॉक्टरों ने इस संबंध में जानकारी दी. भारतीय डॉक्टर के समूह ने बताया कि मंगलवार को पाकिस्तान की ओर से जो राहत सामग्री भेजी गई उसमें बीफ मसाले का पैकेट पाया गया. नेपाल सरकार के एक अधिकारी ने इस संबंध में जानकारी देते हुए कहा कि पैकेट के बारे में प्रधानमंत्री सुशील कोइराला और खुफिया प्रमुख को जानकारी दे दी गई है जल्द ही इस संबंध में जांच किये जायेंगे. यदि रिपोर्ट में यह बात स्पष्ट होती है तो इस मामले को राजनयिक स्तर पर उठाया जायेगा.


Create Account



Log In Your Account