दिल्ली सहित मथुरा में हुई जमकर बारिश, तापमान गिरा

रिपोर्ट: साभार

नयी दिल्ली : दिल्ली में आज सुबह जमकर बारिश हुई जिससे कई इलाकों में जलभराव के कारण जाम की समस्या उत्पन्न हो गयी. न्यूनतम तापमान सामान्य से एक डिग्री नीचे 18.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विभाग ने दिनभर बारिश होने का पूर्वानुमान व्यक्त किया है. एक मौसम अधिकारी ने बताया, \'दिल्ली में पिछले 24 घंटों में सुबह साढे आठ बजे तक 15 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गयी. पालम, लोधी रोड, आयानगर और रिज क्षेत्र में क्रमश: 27.2 मिलीमीटर, 24 मिलीमीटर, 19 मिलीमीटर, 10.4 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गयी.\' मौसम विभाग के अनुसार अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा. सुबह साढे आठ बजे तक वातावरण में नमी का स्तर 96 प्रतिशत दर्ज किया गया. कल अधिकतम तापमान 30.4 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था.


Create Account



Log In Your Account