\'ज्यादा बच्चे पैदा करें हिंदू, नहीं तो मुसलमान कर लेंगे कब्जा\'

रिपोर्ट: साभार

शुक्रवार को अमेरिका की पीउ रिसर्च की रिपोर्ट आई है, जिसके अनुसार भारत 2050 तक दुनिया भर में सबसे अधिक मुस्लिम आबादी वाला देश हो जाएगा। इसी रिपोर्ट का हवाला देते हुए विश्व हिंदू परिषद (वीएचपी) के अंतरराष्ट्रीय महासचिव चंपत राय ने एक विवादास्पद बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि हिंदुओं को ज्यादा बच्चे पैदा करने चाहिए। चंपतराय ने कहा कि अगर हिंदू एक बच्चा पैदा करने की मानसिकता से बाहर नहीं निकलते हैं तो एक दिन पूरे देश पर मुसलमानों का कब्जा हो जाएगा। उनके अनुसार यदि हिंदू कम बच्चे पैदा करते रहे, तो 2050 में पूरी हिंदू जाति को इसके बहुत ही भयावह परिणाम भुगतने पड़ सकते हैं। चंपतराय ने यह भी कहा है कि वह घर वापसी का अभियान चालू रखेंगे, भले ही मोदी वीएचपी की इस पहल का समर्थन करें या न करें। वे बोले कि घर वापसी अभियान से वह लोगों को जागरुक करने का काम कर रहे हैं। पीउ की इस रिसर्च में बताया गया है कि 2050 तक भारत मुस्लिम आबादी के मामले में इंडोनेशिया को भी पीछे छोड़ देगा। साथ ही, दुनिया भर में हिंदुओं की संख्या भी 34 फीसदी बढ़कर 1.4 अरब के करीब हो जाएगी। दुनिया भर में जनसंख्या के मामले में हिंदू जाति तीसरे स्थान पर होगी और कुल आबादी में 14.9 प्रतिशत हिंदू होंगे। फिलहाल तीसरे नंबर पर वे लोग हैं जो किसी धर्म को नहीं मानते हैं। इस तरह से 2050 तक पहले नंबर पर ईसाई, दूसरे नंबर पर मुसमान, तीसरे नंबर पर हिंदू और चौथे नंबर पर किसी भी धर्म को न मानने वाले लोग होंगे।


Create Account



Log In Your Account