पार्टी और परिवार के अंदर जारी अंतर्कलह को खत्म करने में नाकाम साबित होंगे लालू प्रसाद : ललन यादव

रिपोर्ट: इन्द्रमोहन पाण्डेय

पटना : राष्ट्रीय जनता दल के खात्मे के बाद ही लालू परिवार और उनकी पार्टी के अंदर जारी अंतर्कलह का अंत संभव है| असली देशी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन यादव ने जेल में बंद लालू प्रसाद यादव को राजद का 11 वीं बार निर्विरोध अध्यक्ष चुने जाने पर यह ब्यान दिया है| उन्होंने कहा कि भूरा बाल साफ़ करो का नारा देनेवाले लालू प्रसाद के चाल, चरित्र और चेहरे से बिहार की जनता पूरी तरह वाकिफ है| राजद के अस्तित्व पर मंडरा रहे खतरे की घंटी को भांपते हुए एक तरफ लालू प्रसाद बिहार की कमान जगदानंद सिंह को सौपी हैं तो वही पारिवारिक कलह और पार्टी के अंदर जारी अंतर्कलह को देखते हुए उन्होंने स्वयं जेल में रहकर भी राष्ट्रीय अध्यक्ष के पद पर खूद ही आसीन हुए है| लालू के इस राजनैतिक हथकंडे से पार्टी के अंदर जारी गतिरोध और पारिवारिक कलह मिटनेवाला नहीं है और न ही बिहार की अगड़ी जाति का समर्थन इन्हें हासिल होगा|

बता दें कि वर्ष 1997 में राजद के गठन के समय से ही राष्ट्रीय अध्यक्ष पद के लिए प्रत्येक बार लालू प्रसाद को ही निर्विरोध चुना जाता रहा है| अभी तक किसी भी चुनाव में लालू के सामने किसी अन्य दावेदार ने पर्चा तक नहीं भरा है| इस बार भी सिर्फ एक ही नामांकन पत्र भरा गया है| फिलहाल, लालू यादव चारा घोटाले में रांची की बिरसा मुंडा जेल में बंद हैं|

श्री यादव ने कहा कि अपना अस्तित्व बचाने की अंतिम लड़ाई लड़ रही राजद और लालू प्रसाद के दिन लद गये हैं| बिहार की जनता अब इनके झांसे में नहीं आनेवाली| पार्टी कार्यकर्ताओं की अनदेखी और स्थापना काल से ही सत्ता, स्वार्थ और परिवारवाद में उलझी राष्ट्रीय जनता दल सिर्फ और सिर्फ लालू परिवार की पार्टी बनकर रही है| उन्होंने कहा कि अब राजद पूरी तरह से खंड-खंड होकर बिखराव के कगार पर है|  समर्पित पार्टी कार्यकर्ताओं की अनदेखी कर पूरे बिहार को जातीय हिंसा की आग में झोक 15 वर्षों तक एकछत्र राज करनेवाले एक परिवार की पार्टी बनकर रहनेवाली राजद को अब कोई लाभ नहीं मिलनेवाला|

 

 


Create Account



Log In Your Account