तेलांगना एनकाउंटर जायज, सबक लेकर दुष्कर्मियों पर कार्रवाई करे नीतीश सरकार : ललन यादव

रिपोर्ट: इन्द्रमोहन पाण्डेय

पटना : हैदराबाद में पशु चिकित्सक के साथ दुष्कर्म कर हत्या करने वाले चारों आरोपियों के एनकाउंटर को असली देशी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन यादव ने जायज ठहराया है| उन्होंने कहा कि पीड़िता की सामूहिक दुष्कर्म के बाद जिस निर्ममता के साथ चारो दरिंदो ने जलाकर उसकी हत्या की थी| वह अक्षम्य था और ऐसे दुष्कर्मी भेड़ियों का यही हश्र होना चाहिए| हैदराबाद की ही तरह बिहार के बक्सर जिले में भी दरिंदों ने एक युवती के साथ दुष्कर्म करने के बाद गोली मारकर उसकी हत्या कर पेट्रोल छिड़ककर शव में आग लगाने का दुस्साहस किया है जिसपर नीतीश सरकार को सख्त एवं त्वरित कार्रवाई करनी चाहिए|

ललन यादव ने कहा कि पोर्न साइट्स पर प्रतिबंध तो लगना ही चाहिए लेकिन हत्या, लूट, बैंक डकैती जैसी अन्य जो आपराधिक एवं जघन्य घटनाएं हो रही है, उससे पोर्न साइट्स का कोई लेना-देना नहीं है|  आपको बता दे कि गोपालगंज में जल-जीवन-हरियाला यात्रा के क्रम में मुख्यमंत्री ने दुष्कर्म की घटनाओं पर रोक लगाने के लिए पोर्न साइट्स पर प्रतिबंध लगाने के लिए केंद्र सरकार को पत्र लिखने की बात कही है| उन्होंने कहा कि अब जरूरी है कि इसको लेकर कानून बनाए जाएं और पोर्न साइट्स पर पूरी तरह रोक लगाने की पहल की जाए| हालांकि सीएम नीतीश कुमार ने बिहार में हो रही घटनाओं का कोई जिक्र नहीं किया|

 उल्लेखनीय है कि हैदराबाद गैंगरेप-मर्डर केस में चारों आरोपियों का शुक्रवार सुबह 3 से 6 बजे के बीच एनकाउंटर कर दिया गया है| तेलंगाना पुलिस ने न्यायिक हिरासत में चारो आरोपियों को राष्ट्रीय राजमार्ग-44 स्थित घटनास्थल पर क्राइम सीन रिक्रिएट करने के लिए ले गई जहाँ से आरोपियों ने भागने की कोशिश की| इस दौरान पुलिस ने उनपर गोलियां चला दीं जिससे मौके पर ही चारो आरोपी ढेर हो गए। पुलिस का दावा है कि आरोपियों ने हथियार छीनकर भागने की कोशिश की थी| चारो आरोपियों के एनकाउंटर पर पीड़िता के पिता ने सरकार को बधाई देते हुए इसकी सराहना की है| उन्होंने कहा कि आरोपियों को सजा मिलने के बाद उनकी बेटी की आत्मा को शांति मिलेगी। वहीं, एनकाउंटर के बाद तेलंगाना के कानून मंत्री इंद्रकरण रेड्डी ने कहा है कि कानूनी प्रक्रिया से पहले ही भगवान ने आरोपियों को सजा दे दी। उन्होंने कहा, 'आरोपियों ने भागने की कोशिश की थी तो मार गिराया गया। इससे हैदराबाद समेत पूरे देश में खुशी है।'

श्री यादव ने कहा कि तेलांगना पुलिस से सबक लेते हुए बक्सर और उन्नाव कांड के आरोपियों को भी इसी प्रकार से त्वरित सजा देने की आवश्यकता है ताकि समाज में छिपे भेड़िये इस प्रकार की घटना करने का दुस्साहस न करे| उन्होंने कहा कि सुशासन बाबू के बिहार में अपराध का ग्राफ दिनोदिन बढ़ता ही जा रहा है जिसपर कार्रवाई करने की बजाय नीतीश कुमार अपनी पीठ थपथपाने में जुटे हैं|


Create Account



Log In Your Account