बिहार के युवा हृदय सम्राट हैं पप्पू यादव, PU के छात्रों ने लगाई मुहर: रामचंद्र सिंह यादव

रिपोर्ट: रमेश पाण्डेय

CM नीतीश को ठुकराकर PU के छात्रों ने पप्पू यादव को अपनाया: रामचंद्र सिंह यादव

बिहार के लोगों का बढ़ा भरोसा, 2020 के चुनाव में मजबूत बिकल्प बनेंगे पप्पू यादव

पटना विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव में अध्यक्ष पद पर पार्टी प्रत्याशी का दबदबा कायम होने के बाद जन अधिकार पार्टी के नेता व पूर्व विधायक रामचंद्र सिंह यादव ने पप्पू यादव को बिहार का युवा हृदय सम्राट बताया है| उन्होंने कहा कि बिहार की आम आवाम ही नहीं बल्कि अब इस प्रदेश के युवा भी नीतीश कुमार को ठुकराकर पप्पू यादव पर भरोसा कायम किया है| नीतीश सरकार पर निशाना साधते हुए रामचंद्र सिंह यादव ने कहा कि 15 वर्षों से निरंतर बिहार की गरीब जनता पर शासन करनेवाले नीतीश राज में लूट, हत्या, बैंक डकैती, बेरोजगारी और पलायन धड़ल्ले से बढ़ा है| जनता कराह रही है लेकिन, नीतीश कुमार कुर्सी बचाने की जुगाड़ में जल-जीवन-हरियाली यात्रा पर बिहार भ्रमण कर लोगों को गुमराह करने में जुटे हैं|

गौरतलब है कि पटना विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव में जन अधिकार छात्र परिषद और एआईएसएफ गठबंधन के अध्यक्ष पद के उम्मीदवार मनीष कुमार एवं संयुक्त सचिव पद के उम्मीदवार आमिर रजा को जीत मिलने पर जन अधिकार  छात्र परिषद के द्वारा विशाल विजय एकता जुलूस ढोल -नगाड़ों एवं सैकड़ों बाइक  तथा पैदल  छात्र-छात्राओं के साथ  निकाला गया, जो पटना लॉ कॉलेज से प्रारंभ हुआ और पटना विश्वविद्यालय के तमाम महाविद्यालयों जिसमें साइंस कॉलेज, पटना कॉलेज, वाणिज्य महाविद्यालय, बीएन कॉलेज, मगध महिला कॉलेज में सैकड़ों कार्यकर्ताओं के के साथ मनीष कुमार एवं आमिर रजा तथा विभिन्न कॉलेजों से जीते  काउंसिलर  ने पटना विश्वविद्यालय में मिली जीत पर  विश्वविद्यालय के तमाम छात्र छात्राओं को धन्यवाद एवं अभिवादन किया।

श्री यादव ने कहा कि नीतीश राज में अफसरशाही, अपराध और भ्रष्टाचार चरम पर है| नई-नई योजनाओं के नाम पर लूट मची हुई है| बिहार सरकार के अधिकारी और मंत्री अपना तिजोरी भरने में लगे हुए हैं| पुलिस कुम्भकर्णी निद्रा में है और जनता भय और दहशत के माहौल में एक बार फिर जीने को विवश है| उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से पटना विश्वविद्यालय के छात्रों ने पप्पू यादव के प्रति अपना विश्वास प्रकट किया है वह 2020 में होनेवाले बिहार विधानसभा के चुनाव का ट्रेलर है| बिहार की जनमत पप्पू यादव के साथ है जो बिहार को परिवर्तन की राह पर ले जाने में कामयाब होगा| 2020 के बिहार विधानसभा चुनाव में पप्पू यादव एक बेहतर विकल्प के तौर पर साबित होंगे इस पर बिहार के युवाओं ने अपनी मुहर लगा दी है|

 


Create Account



Log In Your Account