किफायती दाम में लावा स्मार्टफोन, 2 जीबी रैम और 5 इंच डिस्प्ले

रिपोर्ट: साभारः

लावा मोबाइल कंपनी ने अपनी आइरिस सीरीज के तहत नया स्मार्टफोन लावा आइरिस एक्स8 (Lava Iris x8) लॉन्च किया है। कंपनी ने इसकी कीमत 8,999 रुपए तय की है। 9 फरवरी से फोन की बिक्री ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर शुरू हो जाएगी। साथ ही एक्स8 देश भर के रिटेल स्टोर पर भी उपलब्‍ध होगा। लावा आइरिस एक्स8 डुअल सिम (जीएमएम+जीएसएम) सपोर्ट के साथ है जो कि एंड्रॉयड 4.4 किटकैट पर चलता है। कंपनी का दावा है कि फोन को एंड्रॉयड 5.0 लॉलीपॉप पर अपग्रेड किया जा सकता है। इसमें पांच इंच (720x1280 पिक्सल) एचडी डिस्प्ले दिया गया है। फोन ऑक्टाकोर प्रोसेसर, 2 जीबी रैम और 16 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ काम करता है। फोटोग्राफी के लिए डुअल एलईडी फ्लैश सहित 8 मेगापिक्सल ऑटोफोकस कैमरा रियर और 3 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया है। कनेक्टिविटी की बात करें तो 3जी, जीपीआरएस/ऐज, वाई-फाई, माइक्रो-यूएसबी और ब्लूटूथ दिया गया है। फोन की बैटरी 2500 एमएएच की है।


Create Account



Log In Your Account