24 फरवरी को 64 जीबी स्टोरेज के साथ श्याओमी मी4

रिपोर्ट: साभारः

19,999 रुपए की कीमत वाले इस फोन में 3जीबी का रैम है और यह क्वॉलकॉम प्रोसेसर पर आधारित है। पांच इंच के मी 4 फ़ोन में फुल एचडी (1920 x 1080 पिक्सेल) डिस्पले का इस्तेमाल हुआ है। श्याओमी मी 4 को कोरनिंग गोरिल्ला ग्लास का उपयोग करते हुए अधिक मज़बूती दी गई है ताकि जेब या बटुए से निकालते वक्त यदि फ़ोन गिर जाए तो इसे किसी तरह का कोई नुक़सान न हो। अच्छा रिस्पॉन्स श्याओमी मी 4 स्नैपड्रैगन 801 प्रोसेसर पर काम करता है जिसमें प्रोसेसर को सपोर्ट करने के लिए 3जीबी का रैम, एड्रैनो 330 ग्राफिक्स प्रोसेसर और 16जीबी की मेमोरी है। हालांकि फ़ोन में अधिक मेमोरी जोड़ने का कोई उपाय नहीं है, इस दाम में आप इससे अधिक की उम्मीद भी नहीं करते। स्नैपड्रैगन 801 प्रोसेसर पर आधारित अन्य फ़ोन हैं- सैमसंग गैलेक्सी एस-5, गैलेक्सी आल्फ़ा, एलजी जी-3, ब्लैकबेरी पासपोर्ट, मोटो X द्वीतीय जेनेरेशन, एचटीसी एम8, सोनी एक्सपीरिया जेड-3, जेड-3 कॉम्पेक्ट, वनप्लस वन हैं। देखा जाए तो 20,000 रुपये से कम कीमत पर इनमें से कोई भी फ़ोन लॉन्च नहीं हुआ है, जिसके चलते श्याओमी मी 4 को भारत में अच्छा रिस्पान्स मिलने की उम्मीद है। उम्मीद पर ख़रा उतरते हुए कपंनी ने 10 फरवरी, मंगलवार को 25,000 Mi4 हैंडसेट 15 सेकेंड में बेच दिए हैं। श्याओमी फ़ोन में 13 मेगापिक्सल का कैमरा है जिसमें सोनी के एक्समोर सेंसर का इस्तेमाल हुआ है। सेल्फी कैमरे के तौर पर फ़ोन में 8 मेगापिक्सल का शूटर है। 8.9 एमएम पतला यह फ़ोन 3080 एमएएच की बैटरी की मदद से 2जी नेटवर्क पर 280 घंटे का स्टैन्डबाई टाइम देता है। फ़ोन में एन्ड्राइड किटकैट ऑपरेटिंग सिस्टम को आधार बनाते हुए कंपनी ने अपना एमआई यूज़र इन्टरफ़ेस का इस्तेमाल हुआ है। 16 जीबी मी 4 के साथ ही इस चीनी कंपनी ने भारतीय बाज़ार के लिए मी 4 के 64 जीबी फ़ोन मॉडल की घोषणा भी कर दी है। यह मॉडल 24 फ़रवरी को बाज़ार में बिक्री के लिए उतारा जाएगा। इस फ़ोन की कीमत होगी 23,999 रुपए। 16जीबी का मी 4 मंगलवार को दोपहर दो बजे फ्लिपकार्ट ऑनलाइन स्टोर पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगा।


Create Account



Log In Your Account