आप कितना जानते हैं \'जीमेल\', जानिए कुछ नया

रिपोर्ट: sabhar

दुनिया भर में मशहूर ईमेल सर्विस ‘जीमेल’ को यूजर फ्रेंडली बनाने के लिए गूगल इसमें बदलाव करता रहता है। कई बार इन बदलावों और इसके फीचर्स के बारे में यूजर्स को पता नहीं चल पाता। जीमेल के इस्तेमाल को आसान बनाना चाहते हैं तो सबसे पहले तो यह जानना जरूरी है कि ऐसी कई सर्विस हैं जिन्हें प्रयोग करने के लिए आईपी एड्रेस की जरूरत पड़ती है जैसे- रिमोट कंट्रोल एक्‍सेस, मीडिया स्‍ट्रीमिंग। मगर आईपी एड्रेस बदलते रहते हैं। DynDNS की मदद से आप अपने सभी आईपी एड्रेस को ट्रैक कर सकते हैं। अगर आप हमेशा जीमेल में कुछ भी कॉपी-पेस्‍ट करने से पहले उसे नोटपैड में पेस्‍ट करके फिर जीमेल में डालते हैं, तो इसके लिए जीमेल में दिए गए ‘Remove Formatting’ बटन पर क्लिक कर दें। अब आप जो भी जीमेल में पेस्‍ट करेंगे, वो बिल्‍कुल उसी फॉर्मैट में पेस्‍ट होगा जैसा आपने उसे कॉपी किया था। जीमेल आपके फोन में सेव कॉन्टैक्ट को सेव कर लेता है। अगर कॉन्टैक्ट डिलीट हो जाते हैं, तो जीमेल की मदद से आप उसे दोबारा रीस्‍टोर कर सकते हैं। आईओएस यूजर्स तो अपने सारे कॉन्टैक्ट जीमेल पर सिंक कर सकते हैं। ऐसा करने पर आप जहां भी जीमेल ओपन करेंगे, आपको सारे कॉन्टैक्ट मिल जाएंगे। जीमेल मैसेज में कुछ टेक्‍स्ट के अलावा आप सीधे इमेज कॉपी करके उसे पेस्‍ट कर सकते हैं। यही नहीं, अगर आपके जीमेल में कम स्‍पेस बचा है, तो अपनी सारी मेल को गूगल डॉक्‍स में भी सेव कर सकते हैं।


Create Account



Log In Your Account