अररिया जिले के भाजपा मंडल अध्यक्ष शंकर ओझा जविपा में हुए शामिल

रिपोर्ट: इन्द्रमोहन पाण्डेय

 पटना : जनतांत्रिक विकास पार्टी के प्रदेश कार्यालय पटना में मिलन समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें अररिया जिले के भारतीय जनता पार्टी के मंडल अध्‍यक्ष शंकर ओझा ने जविपा के युवा प्रदेश अध्‍यक्ष संतोष यादव के समक्ष पार्टी की सदस्‍यता ली। शंकर ओझा के साथ भाजपा के युवा छात्र अध्यक्ष पवन राय अपने सभी समर्थकों के साथ जविपा में शामिल हुए। इसके अलावा भी बिहार के अलग - अलग जिलों से आये कई पार्टी के प्रतिनिधि भी पार्टी में शामिल हुए।

पार्टी में शामिल होने वालों में शंकर पासवान, संजीव कुमार एवं कविता देवी (नवादा), पप्पू कुमार (वैशाली), चंदन कुमार (लखीसराय), संगम सौरव (भागलपुर), आर्यन विकास चौरसिया (जमालपुर), निर्मल कुमार साह, उत्तम मेहता, आलोक तिवारी, रंजन सिंह, जय गोविंद राम, प्रदीप गुप्ता, विवेक साह, चंदन साह, अमन कुमार, विकास चन्द्र, चंदन समेत सैकड़ों लोग पार्टी में शामिल हुए। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष संजय कुमार मंडल एवं प्रदेश उपाध्यक्ष बिंदेश्वरी सिंह जी  ने सभी का पार्टी में अभिवादन करते हुए स्वागत किया एवं पार्टी की सदस्यता दिलाई।


Create Account



Log In Your Account