सुशासन की सरकार में अपराधियों के मन से पुलिस और कानून का खौफ हुआ खत्म : ललन यादव

रिपोर्ट: इन्द्रमोहन पाण्डेय

पटना : असली देशी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन यादव ने बेगूसराय में महिला मुखिया की दिनदहाड़े हुई हत्या को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए नीतीश सरकार पर निशाना साधा है| उन्होंने कहा कि बिहार अराजकता के दौर से गुजर रहा है जहाँ आये दिन लूट, डकैती, हत्या जैसी घटनाएं घटित हो रही है| पुलिसिया कार्यशैली पर सवाल खड़ा करते हुए ललन यादव ने कहा कि शराबबंदी के नाम पर सुशासन बाबू का पूरा पुलिस तंत्र उगाही करने में जुटा हुआ है| यही कारण है कि अपराधियों के मन से पुलिस और कानून का खौफ खत्म हो गया है|

गौरतलब है कि बेगुसराय के नावकोठी के समसा गांव में नदी किनारे अपने समर्थको के साथ सरस्वती पूजा के बाद मूर्ति विसर्जन करने पहुंची महिला मुखिया हेमा मौर्या को अपराधियों ने भीड़ से खिंचकर एक के बाद एक आठ गोली मार दी जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई| घटनास्थल पर विसर्जन के लिए बड़ी सख्या में मौजूद लोगों ने इसका तनिक भी विरोध नहीं किया और तमाशबीन बने रहे| इस घटना के बाद पूरे इलाके में भय और तनाव का माहौल बना हुआ है|

श्री यादव ने कहा कि न्याय के साथ विकास और सुशासन का दावा करनेवाली नीतीश सरकार हर मोर्चे पर विफल साबित हो रही है| न्याय के साथ विकास की झूठी ढोल पीटनेवाली इस सरकार में निरंतर हो रही घटनाओं ने नीतीश सरकार की नीति और नीयत पर सवाल खड़ा किया है| कटिहार जिले के प्राणपुर प्रखंड के जौनिया गांव में कर्ज से परेशान 74 वर्षीय किसान के आत्महत्या करने के प्रयास की घटना को ललन यादव ने शर्मनाक बताया| उल्लेखनीय है कि किसान विजय कुमार मंडल कृषि कार्य हेतु ट्रेक्टर खरीदने के लिए सेन्ट्रल बैंक ऑफ इंडिया के प्राणपुर शाखा से कर्ज लिया था और आर्थिक तंगहाली के कारण लोन की रकम चुकता करने में वह असमर्थ था| बार-बार बैंक वालों से घर और जमीन कुर्की करने की चेतावनी मिलने के बाद उसने जहर खाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया जिसका इलाज चल रहा है| श्री यादव ने कहा कि नीतीश सरकार की सारी योजनायें कागजों पर सिमट कर रह गयी है और अधिकारीयों की मिलीभगत से पैसे का बंदरबाट हो रहा है ताकि चुनाव में नोट के बल पर बिहार के गरीब-गुरबों का वोट हासिल किया जा सके|

 


Create Account



Log In Your Account