दिल्ली में बदलाव की बयार, राजपा प्रत्याशियों के पक्ष में एकजूट है जनता : उपेन्द्र सहनी

रिपोर्ट: इन्द्रमोहन पाण्डेय

बिहार में हर मोर्चे पर विफल सरकार के मुखिया नीतीश कुमार दिल्लीवासियों का जनसमर्थन हासिल करने की असफल कोशिश में जुटे हैं| राष्ट्रीय जनसंभावना पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेन्द्र सहनी ने जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष व बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधा है| उन्होंने कहा कि बिहार में निरंतर लूट, हत्या, बैंक डकैती, सामूहिक बलात्कार जैसी आपराधिक घटनाएं घटित हो रही है और सरकार में बैठे लोग सुशासन का राग अलाप रहे है| गौरतलब है कि रविवार को दिल्ली के बुराड़ी और सरिता विहार विधानसभा सीट पर जेडीयू उम्मीदवार के लिए वोट मांगने के बाद बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज वजीरपुर विधानसभा क्षेत्र में चुनावी सभा को संबोधित कर बीजेपी उम्मीदवार डॉ महेंद्रपाल सिंह के पक्ष में शाम में साढ़े छह बजे वजीरपुर में चुनावी सभा को संबोधित कर वोट मागेंगे।

दिल्ली के शाहदरा और सीलमपुर विधानसभा क्षेत्र से राजपा प्रत्याशियों के पक्ष में आयोजित चुनावी सभा को संबोधित करते हुए उपेन्द्र सहनी ने केजरीवाल सरकार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि बिहार, यूपी सहित पूर्वांचल के लोगों के साथ केजरीवाल सरकार उपेक्षापूर्ण रवैया अपनाती रही है| यही कारण है कि दिल्ली से बिहार के लिए बस चलाने की अनुमति दिल्ली सरकार ने नहीं दी। जनता को बुनियादी सुविधाएं मुहैया कराने की बजाय सिर्फ विज्ञापन और अनर्गल ब्यानबाजी कर दिल्ली सरकार के मुखिया एवं उनके मंत्री पांच साल तक अपना चेहरा चमकाने में जुटे रहें| इसलिए दिल्ली में बदलाव की बयार बह रही है और जनता परिवर्तन चाहती है| श्री सहनी ने कहा कि अनाज मंडी अग्निकांड में शामिल बिहार के पीड़ित परिवार को आम आदमी की सरकार ने कुछ नहीं किया। राष्ट्रीय जनसंभावना पार्टी प्रत्याशियों के पक्ष में दिल्लीवासी एकजूट हैं| मुझे पूरा भरोसा है कि जनता के आशीर्वाद से चुनावी रण में अपने विरोधियों को मात देने में राजपा प्रत्याशी कामयाब होंगे|

 

 

 


Create Account



Log In Your Account