काम की बजाय जनता का पैसा खर्च कर अपनी मार्केटिंग कर रहे हैं 'आप' और BJP नेता : राहुल गांधी

रिपोर्ट: रमेश पाण्डेय

दिल्ली के दंगल में अपने उम्मीदवार के पक्ष में चुनाव प्रचार करने जंगपुरा पहुंचे कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने चुनावी रैली को संबोधित करते हुए व्यंग्यात्मक लहजे में कहा कि एक-एक कर सब बेचने में लगी सरकार कही ताजमहल भी न बेच दें| राहुल गांधी ने कहा कि इंडियन ऑयल, एयर इंडिया, हिंदुस्तान पेट्रोलियम, रेलवे, एनर्जी, लाल किला तक बेच दिया, अब शायद ताजमहल भी बेच दें| जबकि पूरी दुनिया पूछ रही है कि हिन्दुस्तान मेड इन इंडिया कर सकता है या नहीं| उन्होंने कहा कि देशभक्ति की बात करनेवाले भाजपा नेता सुबह-शाम पाकिस्तान की रट लगाते रहते हैं| लेकिन बीजेपी में एक भी ऐसे नेता नहीं हैं जो पाकिस्तान में जाकर हिन्दुस्तान का नारा लगाने की ताकत रखता हो|

भाजपा के साथ ही आम आदमी पार्टी पर निशाना साधते हुए राहुल गांधी ने कहा कि जनता का पैसा खर्च कर अपनी मार्केटिंग आपके सामने ही करते हैं| मोदी जी ने कहा था 2 करोड़ युवाओं को हर साल नौकरी देंगे| दिल्ली में केजरीवाल ने रोजगार के लिए क्या किया| सवालिया लहजे में राहुल गांधी ने कहा कि नोटबंदी कांग्रेस ने की या नरेन्द्र मोदी ने, गब्बर सिंह टैक्स (जीएसटी) किसने लाया|

मेक इन इंडिया स्कीम पर निशाना साधते हुए राहुल गांधी ने कहा कि मोदी जी ने मेक इन इंडिया का नारा दिया मगर आज तक एक भी फैक्ट्री नहीं लगाई| फ्रांस, जापान, इटली, अमेरिका सबने अपनी कंपनियों को चीन भेजा| आज वही देश घबराए हुए हैं और  हिंदुस्तान से सवाल कर रहे हैं कि क्या आप चीन का मुकाबला कर सकते हो|

 


Create Account



Log In Your Account