जुमलेबाजी से विकास के कोलाहल में गरीबों की आवाज दबा रही है डबल इंजन वाली नीतीश सरकार : ललन यादव

रिपोर्ट: शिलनिधि

पटना : राजद-जेडीयू के बीच छिड़े पोस्टर वार के बीच असली देशी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन यादव ने कहा है कि बिहार में कीचड़ से कीचड़ को साफ करने का अभ्यास चल रहा है। सूबे में बेरोजगारी, भ्रष्टाचार, शिक्षा की कुव्यवस्था, विधि व्यवस्था की गिरती हुई स्थिति, हत्या, लूट, बालात्कार, राहजनी छिनतई, मजदूरों का बढ़ता पलायन निरंतर जारी है| इन सबसे बेपरवाह नीतीश सरकार सुशासन की झूठी ढोल पीट जनता को गुमराह करने की कवायद में जुटी है| ललन यादव ने कहा कि लालू-राबड़ी के जंगलराज का हवाला देकर बिहार में सत्तासीन होनेवाले नीतीश कुमार हर मोर्चे पर फेल हैं| यही कारण है कि सरकार में बैठे लोग इस चुनावी वर्ष में मुद्दाविहीन ब्यानबाजी कर लोगों को भटकाने की हर मुमकिन कोशिश में जुटे हैं| इस बार जनता उन्हें चारो खाने चित करेगी|

 श्री यादव ने कहा कि समर्थन मूल्य के अनुरूप धान की अधिप्राप्ति नहीं होने से बिहार के किसान परेशान हैं| वही राज्य प्रयोजित जनकल्याणकारी योजनाओं को भ्रष्टाचार के भेट चढ़ जाने से आम जनता त्राहिमाम है| ऐसे में जब अच्छाई से बुराई की लड़ाई होगी, तभी समस्याओं से निजात मिल सकती है। इसके लिए मुद्दा आधारित चर्चा और आन्दोलन की आवश्यकता है| राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि नीतीश सरकार आम जनों को बुनियादी मुद्दों से भटकाने तथा भावनात्मक मुद्दों को उछालने की प्राथमिकता के तहत वोट की राजनीति कर रही है|

राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन यादव ने पार्टी कार्यकर्ताओं से इस वर्ष होनेवाले बिहार विधान सभा चुनाव की तैयारी में अभी से ही जुट जाने का आह्वान किया| श्री यादव ने कहा कि केन्द्र और राज्य की डब्ल इंजन की सरकार जुमलेबाजी से विकास के कोलाहल में गरीबों की आवाज को दबा रही है। इसके खिलाफ पूरे बिहार में मुद्दा आधारित आन्दोलन व जनजागृति अभियान पार्टी द्वारा चलाया जाएगा|

 


Create Account



Log In Your Account