आयुष्मान कार्ड कंप्यूटर सर्विस सेंटर/बसुधा केंद्र/सरकारी संस्थानों द्वारा अब करें प्राप्त : प्रेम कुमार

रिपोर्ट: छाया पाण्डेय

भाजपा के वरीय नेता डॉ प्रेम कुमार ने कहा कि मोदी सरकार ने देश के गरीब, मजदूरों, कमजोर वर्गों के लोगों की स्वास्थ्य चिंता करते हुए 5,00,000 तक का इलाज हेतु आयुष्मान कार्ड योजना की शुरुआत की। इस कार्ड को प्राप्त करने के लिए राशन कार्डधारी या पीएम मोदी जी की चिट्ठी दोनों में से कोई एक द्वारा आयुष्मान कार्ड कंप्यूटर सर्विस सेंटर या बसुधा केंद्र या फिर सरकारी संस्थानों द्वारा कार्ड जेनरेट कर प्राप्त किया जा सकता है।

अब इसको और सरल बनाने के लिए मोदी सरकार ने एक ऐप डेवेलप किया है। जिसके मार्फत घर बैठे कार्ड जनरेट कर सकते हैं। कार्ड बना है तो उसको लोड कर प्रिंट आउट निकाल सकते हैं। जहां पहले महीनों समय लगता था कार्ड बनबाने में वहीं अब 15 से 20 दिन के अंदर ही एप पर घर बैठे डाउनलोड कर प्राप्त कर सकते हैं। जिसके लिए लिंक है-setu.pmjay.gov.in,इस लिंक पर सारी विवरणी आपको मिलेगी। अब घर मे ही आयुष्मान कार्ड प्राप्त कर स्वास्थ्य लाभ लें।


Create Account



Log In Your Account