बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए आर्यमन डेवलपमेंट सेंटर का हुआ विधिवत उद्घाटन

रिपोर्ट: किरन पाण्डेय

पटना :  बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए  राजेंद्र नगर, आर्य कुमार रोड-7 में 'आर्यमन डेवलपमेंट सेंटर' का विधिवत उद्घाटन हुआ। बंगलोर से आई डॉ नन्दिनी मुन्दकुर ने फीता काट कर  सेन्टर का उदघाटन किया। डॉ नंदिनी मुन्दकुर बच्चों के विकास के लिए  राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त शिशुरोग विशेषज्ञ हैं।

डॉ0 श्रवण कुमार ने बताया कि आर्यमन डेवलपमेंट सेंटर में चाइल्ड साइकोलॉजिस्ट, ऑक्यूपेसनल थेरेपिस्ट, फिजियो थेरेपिस्ट के द्वारा ऑटिज्म, ADHD ,CP और बच्चों के व्यवहार संबंधी (behaviour) समस्याओं का आकलन कर उनका निदान एवं उपचार किया जा रहा है। इससे बच्चो के मानसिक और शारीरिक विकास मे बहुत फायदा हो रहा है।

'आर्यमन डेवलपमेंट सेंटर' की निदेशक, नीना मोटानी ने बताया कि डॉ नंदिनी मुन्दकुर के अनेक ऑनलाइन मॉड्यूल है जिससे आपके बच्चो के विकास में क्या समस्या है जानकर और समस्या का सही आकलन कर आधुनिक तकनीक द्वारा सही उपचार कर सकते हैं।  साथ ही उनके प्रोग्राम के माध्यम से बच्चों के माता पिता भी समझकर स्थानीय थेरपिस्ट की सहायता लेकर बेहतर उपचार करा सकते हैं।

 डॉ0 नंदिनी मुंदकुर एवं बच्चों की साइको एजुकेशनिस्ट डॉ सविता  दोनों ने मिलकर बच्चों का निःशुल्क जांचकर उचित परामर्श दिया और सही उपचार विधि बताई जिससे वहां पर सभी अभिभावक बहुत संतुष्ट हुए।

आर्यमन डेवलॉपमेंट सेंटर की साइकोलॉजिस्ट संजू सिन्हा ने बताया कि पहले हमलोग ने बैंगलोर जाकर डॉ नंदिनी की टीम से ट्रेनिंग लिया और पाया कि उनके मॉड्यूल से बच्चों के उपचार में बहुत लाभ हो रहा था। अब हमलोगों इसे अपना कर  बच्चों में लाभकारी पा रहे हैं।

 मौके पर बच्चे और उनके अभिभावक गण भी मौजूद थे। उनके अनेक सवालों का जबाब बहुत अच्छी तरह से समझा कर उन्हें  आश्वस्त किया गया ।

इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से आर्यमन मोटानी, नमन अग्रवाल, डॉ सज्जन डिडवानिया, डॉ उषा डिडवानिया, निशी अग्रवाल, डॉ नौशाद, केसरी अग्रवाल, दया अग्रवाल, सुदीप कुमार, उषा अग्रवाल, मीना अग्रवाल एवं सुमिता छावछरिया सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे|


Create Account



Log In Your Account