जहानाबाद में जेडीयू कलमजीवी प्रकोष्ठ ने मिलन समारोह सह भोज कार्यक्रम का किया आयोजन

रिपोर्ट: Ramesh Pandey

जहानाबाद: विधानसभा उपचुनाव को लेकर राजनैतिक दलों ने अपनी पूरी ताकत झोक दी है| माना जा रहा है कि आनेवाला 3 सीटों का यह नतीजा 2019 में होनेवाले लोकसभा चुनाव परिणाम की तस्वीर और बिहार के जनमानस को स्पष्ट करेगा| चुनाव प्रचार का शोर थमने में अब कुछ समय ही शेष है ऐसे में प्रचार में लगे लोग तेजी से जनसंपर्क कर अपने प्रत्याशी के पक्ष में अधिक से अधिक जनता को गोलबंद करने की कवायद में अथक रूप से जुटे है|

इस कड़ी में जहानाबाद के शहरी क्षेत्र में कोर्ट एरिया में कलमजीवी समाज का मिलन समारोह सह भोज कार्यक्रम का आयोजन किया गया| इस समारोह में मौजूद कलमजीवी समाज के लोगों ने राजग प्रत्याशी अभिराम शर्मा के पक्ष में मतदान करने का निर्णय लिया| गौरतलब है कि 3 सीटों पर होनेवाले बिहार विधान सभा के उपचुनाव को लेकर 11 मार्च को वोटिंग होगी| जेडीयू विधान पार्षद रणवीर नंदन ने कहा अभिराम शर्मा की जीत सुनिश्चित बताई| उन्होंने कहा कि प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के विकासात्मक कार्यों से जनता पूरी तरह संतुष्ट है|  रणवीर नंदन ने कहा कि सभी जाति- समुदाय का समर्थन राजग प्रत्याशी के पक्ष में है| 

इस मिलन समारोह में राजग प्रत्याशी अभिराम शर्मा, विधान पार्षद रणवीर नंदन, बिहार सरकार के पूर्व मंत्री सह जेडीयू कलमजीवी प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष रंजीत सिन्हा, जिला कलमजीवी संघ के अध्यक्ष विंदुभूषण प्रसाद, वरीय समाज सेवी संतोष श्रीवास्तव, अधिवक्ता रामविंदु सिन्हा, दिलीप कुमार, ओमप्रकाश सिन्हा, संजय कुमार पंचवटी, सामाजिक कार्यकर्ता महेश कुमार, सुबोध अम्बर, सुरेश प्रसाद, राखी वर्मा, चित्रा सिन्हा, भावना सिन्हा, शशि श्रीवास्तव, माधुरी श्रीवास्तव, राकेश रौशन, किशन रंजन, संजय सिन्हा, पप्पू कुमार, रंजीत कुमार, सुजीत कुमार, भोला कुमार सहित भारी संख्या में कलमजीवी समाज के लोग एवं अभिराम शर्मा के समर्थक मौजूद थे|


Create Account



Log In Your Account