उपेन्द्र कुशवाहा और रामविलास पासवान ने एनडीए में टूट के कयासों को बकवास बताया

रिपोर्ट: Ramesh Pandey

हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा  के प्रवक्ता दानिश रिजवान और केन्द्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा के बीच आरा सर्किट हाउस में हुई चर्चा के बाद सियासी गलियारों में एनडीए में टूट होने की संभावना की जिक्र जोर-शोर से शुरू हो गई|  हालांकि मीडिया से बातचीत में उपेंद्र कुशवाहा ने उस मुलाकात को औपचारिक मुलाकात बताया साथ ही उन्होंने एनडीए छोड़कर जाने से साफ इनकार किया| यही नहीं केन्द्रीय मंत्री ने बाद में हम के प्रवक्ता दानिश रिजवान को पहचानने तक से इंकार कर दिया| गौरतलब है कि हाल ही में दो विधानसभा और एक लोकसभा के उपचुनाव का रिजल्ट आने के बाद पार्टी के विधायक भाई वीरेंद्र ने 14 मार्च को विधानसभा में कहा था कि जल्द ही कुशवाहा महागठबंधन के साथ होंगे|


उधर,  एनडीए में टूट की चर्चा और कयासों को पूरी तरह बकवास करार देते हुए केंद्रीय मंत्री और लोजपा नेता रामविलास पासवान ने कहा है कि लोजपा एनडीए के साथ है और रहेगी|  उन्होंने कहा कि बिहार में भाजपा, जदयू और रालोसपा का गठबंधन रहेगा और सभी मिलकर यहां सरकार चलायेंगे| उन्होंने ऐसी बातों को पूरी तरह बकवास करार देते हुए इससे इंकार किया| गौरतलब हो कि मांझी के जाने के बाद गाहे-बगाहे बिहार में एनडीए के दो दलों लोजपा और रालोसपा के अलग हो जाने की चर्चा सियासी गलियारों में चलती रहती है| ऊपर से राजद के कई नेता कभी-कभार यह बयान देकर सबको चौंका देते हैं कि बहुत जल्द उपेंद्र कुशवाहा एनडीए से अलग हो जायेंगे|

पटना पहुंचे रामविलास ने कहा कि उपचुनाव में मिली हार से एनडीए को बड़ा नुकसान हुआ है| उन्होंने अपने पुत्र चिराग पासवान के बयान का समर्थन करते हुए कहा कि यूपी में एनडीए की हार नुकसान के साथ-साथ चिंता का विषय भी है| उन्होंने कहा कि हमें सभी वर्गों को साथ लेकर चलना होगा| कांग्रेस ने सभी वर्गों को साथ लेकर ही राज किया था| उन्होंने कहा कि अगर हमारा नारा सबका साथ, सबका विकास का है तो हमें सबको साथ लेकर भी चलना होगा| पासवान ने कहा कि बिहार के अररिया में हार होगी ये पहले से ही पता था| रामविलास ने कहा कि उपचुनाव में सहानुभूति वोटों की वजह से हमारी हार हुई है| उन्होंने कहा कि एनडीए से जिनको जाना है, वह जा रहे हैं| हमलोग एनडीए के साथ हैं| चंद्र बाबू नायडू प्रकरण पर उन्होंने कहा कि अगर टीडीपी की मांगों को माना जाता तो बिहार में भी आंदोलन होता|

 


Create Account



Log In Your Account