अंतर ज्योति बालिका विद्यालय के बच्चों के बीच थर्मोस्टेट वाटर बोतल व अन्य उपयोगी सामग्री वितरित

रिपोर्ट: Ramesh Pandey

पटना: सोनी कला केंद्र एवं सताक्षी कारवां के संयुक्त तत्वावधान में राजधानी पटना के कुम्हरार स्थित अंतर ज्योति बालिका विद्यालय में सामग्री वितरण सह भोज  कार्यक्रम का आयोजन किया गया| भाजपा नेता सह पूर्व विधान पार्षद श्री बालेश्वर सिंह भारती एवं बिहार भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य श्री हरेंद्र प्रसाद सिंह द्वारा इस कार्यक्रम के माध्यम से अंतर ज्योति बालिका विद्यालय के बच्चों के बीच थर्मोस्टेट वाटर बोतल व अन्य उपयोगी सामग्री वितरित की गयी| इसके बाद विद्यालय प्रांगण में ही बच्चों को खाना खिलाया गया|

गौरतलब है कि सताक्षी कारवां विगत कई वर्षों से पर्यावरण, महिला सशक्तिकरण, बाल विवाह एवं दहेज़ प्रथा उन्मूलन के साथ ही गरीब, अनाथ असहाय एवं हासिये पर खड़े लोगों को विकास की मुख्यधारा से जोड़ने के लिए प्रयासरत है, वही सोनी कला केंद्र भी इस दिशा में निरंतर प्रयत्नशील है| सताक्षी कारवां की सचिव एवं मोटिवेटर सत्या सिंह ने बताया कि अनाथ, असहाय और विशेषकर दिव्यांग बच्चों के मनोबल और आत्मविश्वास को बढ़ाने के लिए इस तरह के कार्यक्रम उनके संस्था के द्वारा लगातार चलाया जाता रहा है| वही सोनी कला केंद्र के साथ मिलकर अब इस दिशा में संयुक्त रूप से प्रयास जारी है ताकि अधिक से अधिक लोगों को मदद पहुंचाया जा सके| सोनी कला केंद्र के सचिव एवं कोरियोग्राफर धीरज सोनी ने कहा कि इसी वर्ष 24 फरवरी को राजधानी पटना के रविन्द्र भवन में अमरेश एजुकेशनल एंड वेलफेयर सोसाइटी के साथ मिलकर दहेज़ प्रथा और बाल विवाह जैसी सामाजिक कुरीतियों को खत्म करने के लिए लोगों को शपथ संकल्प समारोह के माध्यम से संकल्पित किया गया ताकि इन कुरीतियों का जड़ से खात्मा किया जा सके| उन्होंने कहा कि नुक्कड़ नाटक, नृत्य, संगीत  और अन्य माध्यमों से भी सोनी कला केंद्र इन कुप्रथाओं को समाज से ख़त्म करने के लिए लगातार कोशिशें हो रही है|
 

इस अवसर पर पटना उच्च न्यायालय की अधिवक्ता अर्पणा भारती, प्रख्यात स्त्री रोग विशेषज्ञ श्रीमती रीता चकोर, श्रीमती सरोज सिंह सहित अन्य कई गणमान्य लोग मौजूद थे|

 

 


Create Account



Log In Your Account