आयुर्वेद कंपनी अथर्व मेडिक्योर की दवा पोइजनेक्स किसी भी प्रकार के जहरीले जीव के ज़हर को ख़त्म करने कारगर: आलोक पाण्डेय

रिपोर्ट: Ramesh Pandey

राजधानी पटना के ज्ञान भवन में ( 16-18 मार्च) तीन दिनों तक चले छठवें आयुर्वेद पर्व का समापन हो गया । इस समारोह में देश विदेश के तमाम आयुर्वेदिक डॉक्टर के साथ आयुर्वेदिक दवाएं बनाने वाली निर्माता कंपनियों ने शिरकत किया। इसी कड़ी में आयुर्वेद कंपनी अथर्व मेडिक्योर की दवा पोइजनेक्स की भी प्रदर्शनी लगाई गई । इस दवा के विषय में बताते हुए अथर्व के प्रोजेक्ट मैनेजर आलोक  पाण्डेय ने बताया कि अथर्व मेडिक्योर प्राइवेट लिमिटेड द्वारा तैयार की गई औषधि poisnex को भारत सरकार द्वारा पेटेंट  किया गया है जिसके तहत संसार में पाए जाने वाले किसी भी प्रकार के जहरीले जीव जैसे किंग कोबरा, बंदर, बिच्छू, कुत्ता इत्यादि के काटने के बाद एवं किसी भी प्रकार के ज़हर को ख़त्म करने के लिए यह औषधि अति उत्तम एक मात्र विकल्प है । इस औषधि को पिलाने के 30 मिनट पश्चात व्यक्ति अपने पैरो पर खड़ा हो जाता है। बिहार स्वास्थ्य विभाग के नोडल आफिसर प्रशांत ने तीन दिनों तक चले इस छठे आयुर्वेद पर्व को सफल बताया। उन्होंने कहा कि यह पर्व आमलोगों के साथ-साथ आयुर्वेदिक चिकित्सा जगत से जुड़े प्रत्येक व्यक्ति के लिए लाभकारी है।

 

 


Create Account



Log In Your Account