7.22 करोड़ किसानों तक पहुंचा किसान सम्मान निधि योजना का लाभ: राजीव रंजन

रिपोर्ट: रमेश पाण्डेय

पटना : देश के किसानों को सालाना 6 हजार की आर्थिक मदद प्रदान करने के लिए केंद्र सरकार द्वारा शुरू की गयी प्रधानमन्त्री किसान सम्मान योजना से किसानों के बारे में जानकारी देते हुए भाजपा प्रदेश प्रवक्ता सह पूर्व विधायक  राजीव रंजन ने कहा “ देश के 14 करोड़ किसानों की आर्थिक स्थिति सुधारने के लिए केंद्र सरकार द्वारा पिछले साल लांच की गयी प्रधानमन्त्री किसान सम्मान योजना केंद्र सरकार की तत्परता के कारण आज सफलता के नए प्रतिमान स्थापित कर रही है. महज एक साल पहले लांच की गयी इस योजना के तहत अब तक 7.22 करोड़ किसान परिवारों को लाभ मिल चुका है, वहीं अब तक 34,173 करोड़ रुपये किसानों के खातों में ट्रांसफर किये जा चुके हैं. इतने कम समय में सात करोड़ से अधिक किसानों तक इस योजना का लाभ पहुंचना किसानों की आय दुगनी करने के संकल्प के प्रति प्रधानमन्त्री जी की प्रतिबद्धता को दर्शाता है. गौरतलब हो कि इस योजना के तहत देश के तकरीबन 14 करोड़ किसानों को सालाना 6 हजार रु की आर्थिक सहायता देने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है, जिसे पूरा करने के लिए सरकार तीव्र गति से कार्यरत है.”

श्री रंजन ने कहा “ बीते छह वर्षों में मोदी सरकार ने किसानों को सशक्त करने की दिशा में अनेकों कार्य किए हैं. देश ने देखा है कि किस तरह सरकार ने किसानों के हित में बीज से बाजार तक के फैसले किए हैं. इन वर्षों में सरकार ने मिट्टी की जांच से लेकर खाद और सिंचाई तक, फसलों की एमएसपी डेढ़ गुनी करने से लेकर नए बाजारों के निर्माण तक हर प्रकार से किसानों की भरपूर मदद की है. अब किसान सम्मान निधि से किसानों के अन्य खर्चों के लिए भी सहायता मिलनी शुरू हो चुकी है, जो यकीनन 2022 तक उनकी आय दुगनी करने की दिशा में सहायक साबित होगी.”

 


Create Account



Log In Your Account