चौथी पुण्यतिथि पर स्वर्गीय रामायण राय को हजारों लोगों ने श्रद्धांजलि अर्पित कर उन्हें याद किया

रिपोर्ट: रमेश पाण्डेय

रोहतास जिले के करगहर प्रखंड स्थित कुशही गाँव में स्वर्गीय रामायण राय (मुखिया जी) की चौथी पुण्यतिथि पर बिहार सरकार के मंत्रीगण समेत अन्य गणमान्य व्यक्ति एवं इलाके के लोगों ने उनकी प्रतिमा पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर उन्हें नमन किया|

चौथी पुण्यतिथि पर आयोजित समारोह में ग्रामीण विकास एवं संसदीय कार्य मंत्री श्रवण कुमार, परिवहन मंत्री संतोष निराला, पुलिस महानिदेशक गुप्तेश्वर पाण्डेय, जेडीयू सांसद वशिष्ठ नारायण सिंह के सांसद प्रतिनिधि प्रो0 मनोज कुमार सिंह, विधायक ललन पासवान, विधान पार्षद राधा चरण सेठ, पूर्व मंत्री भगवान सिंह कुशवाहा, पूर्व विधायक प्रमोद पटेल सहित अन्य कई गणमान्य व्यक्तियों ने स्वर्गीय रामायण राय की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी|

गौरतलब है कि स्वर्गीय रामायण मुखिया अपने व्यक्तित्व, कृतित्व के साथ ही मृदुल व्यवहार के लिए करगहर इलाके में काफी चर्चित थें| यही कारण है कि उनकी तीसरी पुण्यतिथि के मौके पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उनके पैतृक गाँव कुशही जाकर उनकी प्रतिमा का अनावरण किया था|

समारोह का आयोजन स्वर्गीय रामायण राय के सुपुत्र एवं मुख्यमंत्री के आप्त सचिव दिनेश राय, सुपुत्र विनोद कुमार राय, सुपुत्र अनिल कुमार राय ने संयुक्त रूप से किया|

पुण्यतिथि समारोह में शामिल करीब दस हजार लोगों ने स्वर्गीय रामायण राय की प्रतिमा पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर उन्हें याद किया| कार्यक्रम के सफल आयोजन में कमलेश राय ने अग्रणी भूमिका निभाई। इस अवसर पर सामूहिक भोज का भी आयोजन किया गया|


Create Account



Log In Your Account