प्रधानमन्त्री बनने की बौखलाहट में मर्यादा भूले राहुल गाँधी : राजीव रंजन

रिपोर्ट: Ramesh Pandey

पटना 21 सितंबर : कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गाँधी को निशाने पर लेते हुए प्रदेश भाजपा प्रवक्ता सह पूर्व विधायक राजीव रंजन ने कहा कि कल एक चुनावी रैली में कांग्रेस अध्यक्ष ने प्रधानमन्त्री के खिलाफ जिस तरह की अमर्यादित शब्दों का प्रयोग किया वह सीधे-सीधे उनके मानसिक दिवालिएपन को दर्शाता है| यह कोई पहली बार नही है जब कांग्रेसी नेताओं ने प्रधानमन्त्री के खिलाफ इस तरह की ओछी टिप्पणी की है, लेकिन राहुल ने अब खुद ही इस तरह के अभद्र शब्दों का प्रयोग कर यह साबित कर दिया कि उन नेताओं को राहुल का सीधा समर्थन प्राप्त है|

प्रधानमन्त्री बनने की छटपटाहट में राहुल गाँधी की राजनीति अब निम्न स्तरीय हो गयी है| इन्हें यह तक समझ नही है किस तरह के मुद्दे उठाने चाहिए और किस तरह अपनी बातों को जनता के सामने रखना चाहिए| प्रधानमन्त्री की कुर्सी पर अपने खानदान का एकाधिकार मानने वाले कांग्रेस के युवराज को यह पच ही नही रहा है कि कैसे एक छोटी जाति से आने वाला गरीब परिवार से आनेवाला व्यक्ति प्रधानमन्त्री बन गया है| यही वजह है कि खुद 5000 करोड़ के घोटाले में बेल पर बाहर राहुल लगातार प्रधानमन्त्री और केंद्र सरकार के खिलाफ झूठ पर झूठ बोलते रहे हैं| 

भाजपा नेता ने कहा कि बीते चार सालों में देश में हुए राहुल गाँधी की पॉलिटिक्स का विश्लेषण करें तो उनकी अपरिपक्व मानसिकता ने देश की राजनीति को दूषित किया है| देशी एजेंसियों की सलाह पर उन्होंने एक विशिष्ट शैली विकसित की है जिसमें वह चाहते है, कि ‘दुष्प्रचार’ भी हो जाए और अपना बचाव भी कर जाए| अपनी इस शैली के तहत इरादतन झूठ बोल कर मुद्दे को उठाना, लोगों को भरमाना और फिर अपनी ही कही बातों से पलट जाना राहुल गाँधी की फितरत और खासियत हो गई है|

पीएम मोदी की लगातार बढती लोकप्रियता, नकारात्मक राजनीति करने वाले कांग्रेस के युवराज के लिए असहनीय हो गयी है| अपना वजूद खतरे में जान इनकी स्थिति अब ‘खिसियानी बिल्ली खंभा नोचे’ जैसी हो गई है, जिसके कारण यह कहीं भी, कुछ भी उटपटांग बोल देते हैं| राहुल गाँधी यह जान लें कि यह इटली नही भारत है और यहाँ की जनता कभी भी अपने प्रधानमन्त्री के खिलाफ कोई अपशब्द बर्दाश्त नही करेगी, आगामी चुनावों में उन्हें इसका परिणाम दिखेगा| ”

               


Create Account



Log In Your Account