CM को नसीहत : यात्रा छोड़ अपराध और अपराधियों पर लगाम लगाये नीतीश कुमार : ललन यादव

रिपोर्ट: इन्द्रमोहन पाण्डेय

पटना : नारी सशक्तिकरण की झूठी ढोल पीटनेवाली नीतीश सरकार में महिलाओं पर निरंतर अत्याचार की घटनाएं बढ़ रही है| यह आरोप लगाते हुए असली देशी पार्टी के राष्ट्र्रीय अध्यक्ष ललन यादव ने कहा है कि भय और दहशत के माहौल में जीने को मजबूर हैं बिहार की बहू-बेटियां| मुजफ्फरपुर के अहियापुर में किरोसिन छिड़ककर जलायी गयी युवती का इलाज के दौरान हुई मौत को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए ललन यादव ने कहा कि सरकार और प्रशासन से बेख़ौफ़ असामाजिक तत्व आये दिन महिलाओं को अपना शिकार बना रहे हैं| इससे पूरे बिहार में उबाल और जनता में आक्रोश व्याप्त है| सरकारी तंत्र पूरी तरह से फेल्योर हो चुका है जिसके कारण हत्या, बलात्कार, लूट, हिंसा और डकैती के दौर से गुजर रहे वर्तमान बिहार में चारो ओर अराजकता का माहौल कायम है| नसीहत भरे लहजे में ललन यादव ने कहा कि जल-जीवन-हरियाली यात्रा छोड़ अपराध और अपराधियों पर लगाम लगाये नीतीश कुमार|

बता दें कि मुजफ्फपुर के अहियापुर में 7 दिसंबर को दुष्कर्म की कोशिश नाकाम होने पर 2 आरोपियों ने घर में घुसकर युवती पर केरोसीन डालकर जला दिया था जिसे 10 दिसंबर को बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर किया गया जहां 16 दिसंबर की रात उसकी मौत हो गई। 

श्री यादव ने कहा कि सुशासन बाबू के इस प्रदेश में प्रतिदिन घरेलू हिंसा, प्रताड़ना, हत्या, बलात्कार की घटनाओं से जूझने के साथ ही जिंदा अग्नि में महिलायें झोकी जा रही है| लेकिन नीतीश कुमार की संवेदनहीन पुलिस-प्रशासन मूकदर्शक और तमाशबीन बनी हुई है| उन्होंने कहा कि इन घटनाओं पर रोक लगाने की बजाय जल-जीवन-हरियाली यात्रा कर नीतीश कुमार बिहार की जनता को गुमराह करने में जुटे हैं| न्याय के साथ विकास का नारा देनेवाली सरकार में इंसाफ की चाह लिए जिंदा जलाई गई युवती आखिरकार जिंदगी की जंग हार गई। पूरे सरकारी महकमे के लिए यह शर्मनाक है| 2020 के चुनाव में जनता इसका करारा जबाब देगी|

पुलिस पर आरोप लगाते  हुए ललन यादव ने कहा कि प्रशासन के ढीले रवैये की वजह से आरोपियों ने इस हृदयविदारक वारदात को अंजाम दिया है। उन्होंने कहा कि तीन वर्षों से छेड़खानी के कारण युवती और उसके परिजन परेशान थे जिसकी 5 बार थाने में शिकायत के बाद भी किसी ने सुध नहीं ली| स्पीडी ट्रायल चलाकर आरोपियों को जल्द से जल्द सख्त सजा दिलाने की मांग करते हुए ललन यादव ने कहा कि जनता को सुरक्षा देना सरकार की नैतिक जिम्मेदारी बनती है, लेकिन राज्य सरकार अपने नागरिकों को सुरक्षा मुहैया कराने में अक्षम साबित हो रही है|

 


Create Account



Log In Your Account