गोपाल राम गहमरी नवप्रेवशी साहित्यकार सम्मान से अभिलाष दत्त किये गये सम्मानित

रिपोर्ट: इन्द्रमोहन पाण्डेय

पटना : गोपाल राम गहमरी साहित्य सम्मेलन सम्मान समारोह का आयोजन अखंड गहमरी के संयोजन में किया गया| विगत 4 वर्षों से प्रतिवर्ष दो दिवसीय आयोजित होनेवाले इस कार्यक्रम का आयोजन उत्तर प्रदेश के गाजीपुर ज़िले के गहमर ग्राम में होता है जो एशिया का सबसे बड़ा गाँव है। इस समारोह में देश-विदेश से कला, साहित्य और संस्कृति के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करनेवाले लोगों को सम्मानित किया जाता रहा है|

इस वर्ष यह दो दिवसीय साहित्यक कार्यक्रम 21 व 22 दिसंबर को गहमर इंटर कॉलेज के प्रांगण में आयोजित की गयी। प्रथम दिन स्वागत सत्र, लेख , काव्य गोष्ठियों का आयोजन किया गया। दूसरे दिन  देश-विदेश से सभी आगंतुकों को गंगा स्नान और माँ कामख्या का दर्शन कराने के बाद आयोजित सम्मान समारोह में विभिन्न श्रेणियों में कई विभूतियों को सम्मानित किया गया। पटना के युवा कहानीकार अभिलाष दत्त को गोपाल राम गहमरी नवप्रेवशी साहित्यकार सम्मान से सम्मानित किया गया। मंच से अपने संबोधन में अभिलाष दत्त ने गहमर में बिताये बचपन के दिनों की चर्चा करते हुए आयोजकों के प्रति आभार प्रकट किया|

 


Create Account



Log In Your Account