राष्ट्रकवि 'दिनकर' के नाम पर हो सिमरिया (बेगूसराय) में गंगा नदी पर निर्माणाधीन पुल का नामकरण : विवेक ठाकुर

रिपोर्ट: सिद्धार्थ मिश्रा

पटना : भाजपा नेता एवं राज्यसभा सांसद विवेक ठाकुर ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को पत्र लिखकर बिहार के सिमरिया (बेगूसराय) में गंगा नदी पर बन रहे पुल का नामकरण श्रद्धेय राष्ट्रकवि रामधारी सिंह 'दिनकर' जी के नाम पर "दिनकर सेतु" करने का आग्रह किया है।

विवेक ठाकुर ने कहा हिंदी के प्रसिद्ध कवियों में से एक दिनकर जी स्वतंत्रता से पूर्व एक विद्रोही कवि के रूप में स्थापित हुए और स्वतंत्रता के बाद राष्ट्रकवि के नाम से जाने गए। एक ओर उनकी कविताओं में ओज, विद्रोह, आक्रोश और क्रांति की पुकार है तो दूसरी ओर कोमल श्रृंगारिक भावनाओं की अभिव्यक्ति है। दिनकर जी ने साहित्य में न सिर्फ वीर रस के काव्य को एक नई ऊंचाई दी, बल्कि अपनी रचनाओं के माध्यम से राष्ट्रीय चेतना का भी सृजन किया।

श्री ठाकुर ने अपने पत्र में कहा है कि दिनकर जी का जन्म बिहार के बेगूसराय जिले के सिमरिया गांव में हुआ था। इसलिए जनमानस की भावनाओं को देखते हुए सिमरिया में गंगा नदी पर बन रहे नए पुल का नामकरण राष्ट्रकवि रामधारी सिंह 'दिनकर' जी के नाम पर "दिनकर सेतु" किया जाए। यह पूरे बिहारवासियों के लिए गौरव की बात होगी एवं दिनकर जी को सच्ची श्रद्धांजलि होगी।


Create Account



Log In Your Account