पूर्व केन्द्रीय मंत्री डॉ. सीपी ठाकुर ने जिलाधिकारी के समक्ष कई जनसमस्याओं को उठाया

रिपोर्ट: सिद्धार्थ मिश्रा

पटना : पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ. सीपी ठाकुर, भाजपा किसान मोर्चा राष्ट्रीय कार्यसमिति सदस्य दीपक ठाकुर एवं भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सौरभ कुमार के एक शिष्टमंडल ने पटना जिलाधिकारी चंद्रशेखर से मुलाक़ात कर उन्हें स्थानीय जनसमस्याओं से अवगत कराया| मुलाक़ात के क्रम में डॉ. सीपी ठाकुर ने पटना की जनसमस्याओं के समाधान हेतु जिलाधिकारी से विस्तृत एवं बिंदुवार चर्चा की।

चर्चा के क्रम में शिष्टमंडल द्वारा बिक्रम ट्रॉमा सेंटर हेतु कृषि फार्म की ज़मीन का अधिग्रहण किये जाने का मामला प्रमुखता से उठाया गया ताकि वर्षों से लंबित डॉ. ठाकुर के स्वास्थ्य मंत्री काल में उनके द्वारा लाया गया ट्रामा सेंटर कार्यरत हो जाए| बिहार व समस्त पूर्वी भारत की स्वास्थ्य सेवाओं के लिए यह ट्रामा सेंटर काफी लाभकारी सिद्ध होगा| इसके अलावा डॉ. ठाकुर ने पटना शहर की हर वर्ष की बारिश में जल जमाव की समस्या से निदान हेतु उमा सिनेमा से अंटा घाट तक के नाले की उड़ाही का काम अभी ही अतिशीघ्र शुरू कराने का अनुरोध किया ताकि बरसात में जल जमाव हो ही न पाए क्योंकि देर से  शुरू होने पर यह काम पूरा होता नहीं है, नाले जाम हो जाते हैं और पटना की सड़कें नरक में परिवर्तित हो जाती है।

दीपक ठाकुर ने जिलाधिकारी से अनुरोध किया कि नौबतपुर लख जो मसौढ़ी और औरंगाबाद को जोड़ने की कड़ी है, वहाँ के जाम से निजात हेतु एक ओवरब्रिज तथा पालीगंज को ग्रेटर पटना में सम्मिलित कर पालीगंज बाजार में जाम से छुटकारा पाने के लिए बाईपास का निर्माण हो ताकि पूर्वांचल के दो बड़े शहर पटना और वाराणसी के बीच व्यापार,स्वास्थ्य और शिक्षण के संबंध सुगम और सुदृढ़ बनें| इसके साथ ही लोहानीपुर जैसी सघन आबादी वाले क्षेत्र में मध्य विद्यालय के भवन निर्माण हेतु  मुख्यमंत्री ने स्वीकृति दी है, उसे उच्च विद्यालय में परिणत कराकर, पुराने पटना की इस घनी आबादी को लाभान्वित कराने की मांग दीपक ठाकुर ने रखी।

जिलाधिकारी ने सभी विषयों को आवश्यक एवं जनोपयोगी बताते हुए सभी बिंदुओं पर सकारात्मक पहल करते हुए जल्द ही समाधान का आश्वासन दिया| शिष्टमंडल को आश्वस्त करते हुए उन्होंने कहा कि पटना जिला प्रशासन के क्षेत्राधिकार से संबंधित जो भी जनसमस्याएं हैं, उनका शीघ्रताशीघ्र समाधान किया जाएगा| इसके अलावा जो राज्य सरकार से संबंधित मामले हैं उसके लिए संबंधित विभाग को अपने स्तर से अनुशंसा करूंगा।


Create Account



Log In Your Account