स्व. अशोक सिंह स्मृति अखिल भारतीय वाँलीबॉल पुरुष एवं महिला प्रतियोगिता-2021 के कप का हुआ अनावरण

रिपोर्ट: किरन पाण्डेय

पटना : स्व0 अशोक सिंह स्मृति अखिल भारतीय वाँलीबॉल पुरूष एवं महिला प्रतियोगिता के कप का अनावरण  रेणु देवी, उपमुख्यमंत्री, बिहार सरकार अलोक रंजन झा, मंत्री कला, संस्कृति एवं खेल तथा संजय मयूख, सदस्य बिहार विधान परिषद के कर कमलों द्वारा किया गया।

प्रतियोगिता के विषय मे आयोजन समिति के अध्यक्ष संजय मयूख जी ने बताया कि प्रतियोगिता मे पुरूष वर्ग में 10 टीमें एवं महिला वर्ग में 8 टीम भाग ले रही है । देश के विगत पांच वर्षो के अन्दर के लगभग 100 से ज्यादा अन्तर्राष्ट्रीय खिलाड़ी के साथ साथ 250 खिलाड़ी / प्रशिक्षक भाग ले रहे है। जिनमें 3-4, अर्जुना अवार्डी, ध्यानचन्दअवार्डी , भीमअवार्डी  तथा द्रोणाचार्यअवार्डी प्रशिक्षक / खिलाड़ी प्रतियोगिता की शोभा बढ़ायेगे।

विदित हो कि इस प्रतियोगिता के पुरूष वर्ग  में इण्डियन ओवरषिज बैंक, इनकम टैक्स इण्डिया, इण्डियन रेलवे, सर्विसेज, ओ0एन0जी0सी0, हरियाणा, पंजाब पुलिस, इस्ट सेन्ट्रल रेवले, बिहार, बी0पी0सी0एल0 कोची रिफाइनरी एवं महिला वर्ग  में नेपाल, उत्तर प्रदेश, बंगाल, झारखण्ड, रेलवे, छत्तीसगढ़, हिमाचल प्रदेश, उतराखंड की टीमें भाग लेगी | यह मैच दुधिया रौशनी में मैनुलहक स्टेडियम के बाहरी परिसर स्थित वाँलीबॉल ग्राउंड पर दिवारात्रि में दिनांक : 25.03.21 से खेला जायेगा | इसका सीधा प्रसारण दूरदर्शन स्पोर्ट्स चैनल से कराने की व्यवस्था की जा रही है | जिससे दुसरे देश में बैठे खेलप्रेमी के अलावा बिहार सहित अन्य प्रदेशों में भी वाँलीबॉल के प्रेमी इसे देख सकें तथा बिहार के युवा इस खेल को अपनाकर अपना करियर को अच्छा से सवार सकें | 
इस अवसर पर राज्य के उपमुख्यमंत्री एवं बिहार सरकार के खेल मंत्री ने आयोजन समिति को शुभकामना दिया तथा बताया कि जो भी मूलभूत आवश्यकतायें होंगी उसे सरकार के तरफ से पूरा करने का प्रयास किया जायेगा |

इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी, क्रीड़ा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष सतीश राजू, पुलिस मेन्स एसोसिएसन के उपाध्यक्ष उपेन्द्र सिंह, जिला खेल पदाधिकारी संजय कुमार सिंह, वरीय क्रीड़ा कार्यपालक संजीव कुमार सिंह, क्रीड़ा प्रकोष्ठ के सह संयोजक मुकेश पासवान,प्रवक्ता राजीव रंजन यादव,कोषाध्यक्ष रितेश कुमार,संजय कुमार सिंह, संजय कुमार, नरेन्द्र कुमार, सुमन कुमार, संतोष कुमार एवं आयोजन समिति के सदस्यगण उपस्थित थे |


Create Account



Log In Your Account