क्रिसमस और आमिर का अजब संयोग, जानें कैसे बना यह फेस्टिवल लकी

रिपोर्ट: शंखनाद न्यूज़

मुंबई. यह किसी से छिपा नहीं है कि बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान अपनी फिल्मों को क्रिसमस के दौरान रिलीज करने को प्राथमिकता देते हैं। आमिर ने कई दफा क्रिसमस को अपनी फिल्मों की रिलीज के लिए चुना है। ऐसा इसलिए नहीं कि आमिर खान के लिए यह समय बेहद लकी है, बल्कि इसलिए भी क्योंकि उनके फैन भी स्पेशल डेज के दौरान उनकी फिल्मों का इंतजार करते हैं। क्रिसमस के दौरान रिलीज हुई आमिर की फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर भी बेहतरीन सफलता हासिल की है और अब इस क्रिसमस से ऐन पहले उनकी महत्वकांक्षी फिल्म 'पीके' रिलीज के लिए तैयार है। आगे पढ़ें कैसे क्रिसमस और आमिर की फिल्मों का बना कमाऊ संयोग... 'तारे जमीन पर' आमिर खान ने पर्दे पर कई शख्सियतों को अपनी फिल्म के जरिए जिया है। आमिर सालभर में एक फिल्म को प्राथमिकता देते हैं। उनकी फिल्में सोशल मैसेज भी देती हैं और एंटरटेन भी बखूबी करती हैं। उनकी फिल्म 'तारे जमीन पर' इसका बेहतरीन उदाहरण है। आठ साल के ईशान की इमैजिनेशन को एक्सप्लोर करती यह फिल्म बच्चों पर पढ़ाई का बेवजह दबाव डालने पर सवालिया निशान लगाती है। इतना ही नहीं फिल्म बच्चों की पसंद की पैरवी भी करती है। फिल्म ने 2008 में नेशनल फिल्म अवॉर्ड हासिल किया। विदेशी फिल्मों की श्रेणी में 'तारे जमीन पर' को भारत की ओर से आधिकारिक रूप से 2009 के एकेडमी अवॉर्ड के लिए चुना गया था। 'गजनी' आमिर खान अपनी हर फिल्म में दर्शकों को अपने लुक और किरदार से चौकांते आए हैं। वह अपनी फिल्मों में इतनी बारीकी से अभिनय को एक्सप्लोर करते हैं कि किरदार रियल लगने लगता है। नतीजतन उनकी फिल्मों को सफलता मिलने की गारंटी भी कई गुना बढ़ जाती है। 'गजनी' में बिजनेसमैन संजय सिंघानिया के किरदार में उन्होंने दर्शकों को एक बिजनेसमैन का फील करवाया तो याददाश्त जाते ही ऐसे प्रेमी की भूमिका भी बखूबी निभाई जिसे अपनी गर्लफ्रेंड की हत्या का बदला लेना है। फिल्म के लिए आमिर ने कड़ी मेहनत की और उनकी बॉडी की तारीफ हर जगह हुई। इसका लाभ फिल्म के बिजनेस पर भी देखने को मिला। उस साल फिल्म ऑल टाइम सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनी और इस रिकॉर्ड को आमिर की ही फिल्म 'थ्री ईडियट्स' ने तोड़ा। '3 ईडियट्स' '3 ईडियट्स' फिल्म आमिर खान की ही नहीं बल्कि भारतीय सिनेमा की भी शानदार फिल्मों में से एक है। जब यह खबरें मीडिया में आई कि आमिर इस फिल्म में एक आईआईटी स्टूडेंट की भूमिका में नजर आएंगे तो हर कोई यह सोचकर दंग था कि कैसे आमिर उम्र ज्यादा होने के बाद एक स्टूडेंट का किरदार निभा सकेंगे, लेकिन आमिर ने अपने किरदार से सबको चौंका दिया। उन्होंने यह भी साबित किया कि क्यों उन्हें मिस्टर परफेक्शनिस्ट पुकारा जाता है। फिल्म ने सफलता के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए और ओपनिंग वीकेंड में भारत की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई। क्रिसमस पर रिलीज हुई इस फिल्म ने भी साबित किया कि यह फेस्टिवल उनके लिए लकी है। धूम 3' 'धूम' सीरीज की फिल्म ने दोबारा आमिर के साथ सफलता की नई इबारत लिखी। आमिर ने 'धूम 3' में डबल रोल प्ले किया और फिल्म अपनी पहली सीरीज हुई फिल्मों से कई ज्यादा कमाई कर गई। 'धूम 3' ने आमिर के ही फर्स्ट वीकेंड में सबसे ज्यादा कमाई के रिकॉर्ड को तोड़ दिया, हालांकि इसके बाद रिलीज हुई फिल्म 'चेन्नई एक्सप्रेस' के नाम यह खिताब चला गया। 'धूम 3' पिछले साल रिलीज हुई आमिर खान की इकलौती ऐसी फिल्म थी जिसने बॉक्स ऑफिस पर पैसों की खूब बरसात की। फिल्म ने दुनियाभर में 450 करोड़ रुपए की कमाई की। 'पीके' राजकुमार हिरानी और आमिर खान की सुपरहिट जोड़ी की आने वाली फिल्म 'पीके' पर अब सबकी निगाहें टिकी हैं। ट्रेड विश्लेशक इसके 300 करोड़ की कमाई का आंकड़ा लगा चुके हैं। अभी से फिल्म को लेकर दर्शकों में खूब उत्सुकता देखी जा रही है। ईद और दीपावली पर क्रमश: सलमान खान और शाहरुख खान की फिल्में रिलीज होती हैं, ऐसे में आमिर और उनके फैंस के लिए क्रिसमस से भला अच्छा फेस्टिवल और कौन सा हो सकता है। अब देखना यह है कि यह क्रिसमस बॉक्स ऑफिस पर क्या कारनामा करता है और 'पीके' बनें आमिर अब क्या नया गुल खिलाते हैं।


Create Account



Log In Your Account