बिजली की करंट से बिहार की जनता को बचाए, तीन माह का बिजली बिल माफ करें बिहार सरकार : आप

रिपोर्ट: किरन पाण्डेय

पटना  : आम आदमी पार्टी के प्रदेश सचिव श्रीवत्स पुरुषोत्तम ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पत्र लिखकर तीन माह का बिजली बिल माफ़ करने की मांग की है| उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए लगाए गए लॉकडाउन से लोगों का व्यापर ठप होने के कारण उनकी आर्थिक स्थिति खराब हो गई है। वहीं, केंद्र सरकार ने बिहार के बिजली कंपनियों को बेलआउट पैकेज दिया है जिसका सीधा लाभ बिहार के बिजली उपभोक्ताओं को मिलना चाहिए और तीन महीने का बिजली बिल माफ करने करने की दिशा में कार्रवाई सुनिश्चित होनी चाहिए| 

श्रीवत्स पुरुषोत्तम ने बताया कि पिछले दो माह से पूरा बिहार कोरोना महामारी से जूझ रहा है, जिससे लोगों का रोजगार छिन गए हैं, जीविका के सारे साधन ठप पड़ गए हैं, हजारों की संख्या में लोग बेघर हो गए हैं। और यही नहीं लाखों की संख्या में लोगों को भुखमरी का शिकार होना पड़ रहा है। बावजूद इसके प्रदेश की सरकार का जनता पर कोई ध्यान नही है। राज्य की जनता त्राहिमाम कर रही है, गैर राशन कार्डधारी गरीब परिवारों को राज्य सरकार अबतक मुठ्ठी भर राशन उपलब्ध नहीं करवा पाई है।

पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता बबलू प्रकाश ने कहा कि कोरोना के कारण 23 मार्च से बिहार में लॉकडाउन है। छोटे उद्योग और फैक्ट्रियां बंद पड़े हैं, निर्माण गतिविधि निलंबित हैं, रेस्तरां कमर्शियल बिल्डिंग की दुकानो का स्टर डाउन हैं। गरीब किसान और निम्न मध्यम वर्ग के लोगों का आय का जरिया बंद हो गया है, ऐसे में वे लोग बिजली बिल का भुगतान कहां से करेंगे ? संकट की इस घड़ी में, बिजली बिल की करंट से बिहार की जनता को बचाए और मानवता के आधार पर राज्य भर में चल रहे जितने भी बिजली आधारित उद्योग हैं, कमर्शियल बिल्डिंग है उनके 23 मार्च से 31 जुलाई तक का मीटर रेंट सहित बिजली बिल को राज्य सरकार माफ करें।

 


Create Account



Log In Your Account