लालजी टंडन ने बिहार के 39वें राज्यपाल का पदभार ग्रहण किया

रिपोर्ट: इन्द्रमोहन पाण्डेय

बीजेपी के वरिष्ठ नेता और लखनऊ से सांसद रह चुके लालजी टंडन ने आज (गुरूवार) को बिहार के 39वें राज्यपाल का पदभार ग्रहण किया। पटना हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश मुकेश भाई शाह ने राज्यपाल को शपथ दिलाई। शपथ ग्रहण समारोह के दौरान राजभवन के राजेन्द्र मंडप में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उप मुख्यमंत्री सुशील मोदी सहित अन्य नेता मौजूद थे। लालजी टंडन बुधवार की शाम पटना पहुंचे। पटना एयरपोर्ट पर राज्यपाल का मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एवं उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी समेत अन्य मंत्रियों ने स्वागत किया।

गौरतलब है कि लालजी टंडन भाजपा के कद्दावर नेता रहे हैं। वे पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी के निकट सहयोगी रहे हैं। अटल जी ने जब 2009 में चुनाव लड़ने से मना कर दिया तो लाल जी टंडन को ही लखनऊ से भाजपा का उम्मीदवार बनाया गया था। इस चुनाव में उन्हें जीत मिली थी। 2014 के लोकसभा चुनाव में लालजी टंडन को लखनऊ से टिकट नहीं दिया गया। उनकी जगह राजनाथ सिंह चुनाव लड़े। बाद में भाजपा ने लालजी टंडन के बेटे आशुतोष टंडन को विधानसभा के चुनाव में उम्मीदवार बनाया था। अब आशुतोष टंडन योगी कैबिनेट में मंत्री हैं। लालजी टंडन मायावती और कल्याण सिंह की कैबिनेट में भी मंत्री थे। वे 1978 से 1984 तक और 1990 से 1996 तक यूपी विधान परिषद के नेता रहे।

 


Create Account



Log In Your Account