संयुक्त वामदलों के आह्वान पर मानव श्रृंखला में सड़क पर उतरे सपा समर्थक, माँगा CM का इस्तीफा

रिपोर्ट: Ramesh Pandey

पटना 28 अगस्त : मुजफ्फरपुर सहित प्रदेश के अन्य शेल्टर होम में बालिकाओं के साथ जारी यौन-उत्पीड़न मामले की निष्पक्ष जाँच और इसके लिए जिम्मेवार मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री के इस्तीफे की मांग को लेकर संयुक्त वामदलों के आह्वान पर आज निकाली गयी मानव श्रृंखला में समाजवादी पार्टी ने भी अपना सक्रिय समर्थन दिया| समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व  पूर्व केन्द्रीय मंत्री देवेन्द्र प्रसाद यादव के निर्देश पर प्रदेश के सभी जिलों में पार्टी समर्थकों ने मानव-श्रृंखला में अपनी सशक्त भागीदारी सुनिश्चित कराते हुए सरकार के खिलाफ नारेबाजी की|

संयुक्त वामदलों के आह्वान पर राजधानी पटना में निकाले गये मानव श्रृंखला में शरीक समाजवादी पार्टी के प्रदेश महासचिव श्रीभगवान प्रभाकर ने नीतीश सरकार पर निशाना साधा| उन्होंने कहा कि सुशासन की झूठी ढोल पीटनेवाली नीतीश सरकार के कार्यकाल में दुशासन राज व्याप्त है, जहाँ बिहार की महिलायें और बालिकाएं पूरी तरह असुरक्षित हैं| उन्होंने कहा कि आज बिहार अघोषित आपातकाल के दौर से गुजर रहा है। अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता,  मीडिया के उपर सेंशरशिप और संवैधनिक संस्थाओं के उपर गंभीर खतरा मंडरा रहा है। सरकार की गलत नीति और नीयत से आम आवाम त्राहिमाम है। ऐसे में संयुक्त वामदलों के आह्वान और मांगों को ध्यान में रखते हुए पार्टी के अध्यक्ष देवेन्द्र प्रसाद यादव के निर्देश पर समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता पीड़ित बालिकाओं को न्याय देने के लिए दृढसंकल्पित है|

इस अवसर पर राजधानी पटना में समाजवादी छात्र सभा के प्रदेश अध्यक्ष गिरधारी सिंह, कमलवास राजभर, यूथ बिग्रेड के राकेश, अभिषेक यादव, राजा शेखर, सुजीत कुमार यादव सहित सैकड़ों समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं एवं समर्थकों ने मानव-श्रृंखला में हिस्सा लिया|

                            


Create Account



Log In Your Account