संजय दत्त के पैरोल में केंद्र की कोई भूमिका नहीं : सरकार

रिपोर्ट: साभार

नयी दिल्ली : बॉलीवुड अभिनेता संजय दत्‍त को लेकर सरकार ने बताया कि कारावास की सजा काट रहे संजय दत्त को अक्सर पैरोल की सुविधा प्रदान करने में केंद्र की कोई भूमिका नहीं है. कोई भी कैदी अदालत और संबंधित राज्य सरकार की अनुमति से यह सुविधा प्राप्त कर सकता है. लोकसभा में शिवसेना के राहुल शेवाले ने पूरक प्रश्न पूछते हुए आरोप लगाया कि दत्त पैरोल की सुविधा का दुरुपयोग कर रहे हैं क्योंकि वह अक्सर पैरोल प्राप्त करते हैं और ऐसे चलन को रोकने की जरुरत है. गृह मंत्री किरण रिजिजू ने इसके जवाब में कहा कि किसी भी कैदी को पैरोल की सुविधा देने में केंद्र की कोई भूमिका नहीं होती है क्योंकि यह निर्णय संबंधित राज्य सरकार और अदालत द्वारा लिये जाते हैं.


Create Account



Log In Your Account