सल्लू की फिल्म \'दबंग 3\' को लेकर अरबाज ने दिया बड़ा बयान

रिपोर्ट: साभार

अपने भाई सलमान की फिल्म \'दबंग3\' की मेकिंग के संबंध में अरबाज खान ने एक बड़ा बयान दे दिया है। अरबाज खान ने यह साफ कर दिया है कि अगर फिर से दबंग का सीक्वल बनता है तो वही इस फिल्म को निर्दशित करेंगे। बॉलीवुड में यह खबरें थीं कि अरबाज डायरेक्‍शन से ब्रेक लेने जा रहे हैं। कई दिनों से खबरें आ रही थीं कि अरबाज खान अब अपनी एक्टिंग और प्रॉडक्‍शन पर ज्यादा ध्यान देंगे। जिसके चलते वह फिलहाल किसी भी फिल्म का डायरेक्‍शन नहीं करेंगे, दबंग के सीक्वल को भी नहीं। लेकिन अरबाज खान ने इन खबरों को कोरी अफवाह बताते हुए इन पर विराम लगा दिया है। अरबाज ने साफ किया है कि दबंग 3 जब भी बनेगी इसका निर्देशन वही करेंगे। गौरत‌लब है कि सलमान खान की फिल्म दबंग और दबंग 2 बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई थीं। दबंग 2 का ‌डायरेक्‍शन उनके भाई अरबाज खान ने किया था। कमाई के मामले में दबंग 2 इसके पहले पार्ट से भी आगे निकल गई थी। इसके साथ ही अरबाज का निर्देशक के रूप में पहला कदम बॉलीवुड में धमाकेदार साबित हुआ। अब जब दबंग 3 बनने की बातें सामने आ रही हैं तो अरबाज अपनी बात कैसे सामने ना लाते। अरबाज ने ट्वीट कर अपने प्रशंसकों को बता दिया है कि दबंग का तीसरा पार्ट जब कभी भी बनेगा निर्देशक की कुर्सी वही संभालेंगे।


Create Account



Log In Your Account