\'गंगाजल 2\' में पुलिस ऑफिसर की भूमिका निभायेंगी देशी गर्ल प्रियंका

रिपोर्ट: साभार

बॉलीवुड अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा जल्‍द ही अपनी आगामी फिल्‍म में एक महिला पुलिस ऑफिसर को किरदार निभाती नजर आयेंगी. फिल्‍मकार प्रकाश झा की आगामी फिल्‍म \'गंगाजल 2\' में प्रियंका पहली बार एक पुलिस ऑफिसर के किरदार में दिखाई देंगी. प्रियंका इसके लिए कड़ी मेहनत भी कर रही हैं. फिल्‍म में अजय देवगन भी मुख्‍य भूमिका में होंगे. दिल से जीती हैं किरदार प्रियंका अपनी फिल्‍मों में किसी भी किरदार को दिल से जीती हैं इसलिए फिल्‍म को लेकर कड़ी मेहनत करती हैं. इससे पहले फिल्‍म \'मैरीकोम\' के लिए उन्‍होंने जमकर मेहनत की थी. उन्‍होंने बॉक्‍सर मैरीकोम के किरदार को पर्दे पर साकार किया था. दर्शकों ने तो उनकी एक्टिंग को सराहा था ही खुद मैरीकोम ने भी उनकी तारीफ की थी. इस फिल्‍म में उनकी एक्टिंग को देखकर दर्शक दंग रह गये थे. अब वे ए‍क पुलिस ऑफिसर के किरदार के लिए पुलिस वालों की बॉडी लैंग्वेज सीखने की कोशिश कर रही हैं, ताकि अपने किरदार को अपनी ऐक्टिंग से वह जिंदा कर सकें. रानी की \'मर्दानी\' हाल ही में रानी मुखर्जी ने लंबे अर्से बाद फिल्‍म \'मर्दानी\' से कमबैक किया था. फिल्‍म में उन्‍होंने एक पुलिस ऑफिसर को किरदार निभाया था. फिल्‍म की कहानी लड़कियों की तस्‍करी पर आधारित थी. फिल्‍म में उनके दमदार रोल को दर्शकों ने खासा पसंद किया था. आजकल महिला केंद्रित फिल्‍मों को बोलबाला है. \'मर्दानी\', \'मैरीकोम\' और \'क्‍वीन\' जैसी कई ऐसी फिल्‍में हैं जिसने बॉलीवुड में नये एक्‍शन हीरो को जन्‍म दिया.


Create Account



Log In Your Account