18 वें एशियाई खेल: विनेश ने फाइनल में बनाई जगह, साक्षी और पूजा सेमीफाइनल में हारीं

रिपोर्ट: अनिल कुमार

भारत की महिला पहलवान विनेश फोगाट ने 18वें एशियाई खेलों के दूसरे दिन सोमवार को 50 किलोग्राम भारवर्ग फ्रीस्टाइल स्पर्धा के फाइनल में प्रवेश कर लिया है| वहीं, रियो ओलम्पिक की कांस्य पदक विजेता साक्षी मलिक और राष्ट्रमंडल खेलों की रजत पदक विजेता पूजा ढांडा को सेमीफाइनल में हार का सामना करना पड़ा है| यह दोनों खिलाड़ी हालांकि कांस्य पदक के मैच में उतरेंगी| पैर में दर्द की समस्या के बावजूद विनेश ने अपनी क्षमता को बनाए रखते हुए उज्बेकिस्तान की दाउलेतबाइक वाई. को सेमीफाइनल में टेक्निकल सुपिरियॉरिटी के आधार पर 10-0 से करारी शिकस्त दी|

विनेश ने इंचियोन एशियाई खेलों में कांस्य जीता था| इसके अलावा वह 2018 एशियाई चैंपियनशिप में रजत तथा 2018 राष्ट्रमंडल खेलों में स्वर्ण पदक जीत चुकी हैं| साक्षी को 62 किग्रा वर्ग के सेमीफाइनल में किर्गिस्तान की एसुलू तिनिबेकोवा से नजदीकी मुकाबले में 7-9 से हार का सामना करना पड़ा। लेकिन तिनिबेकोवा के फाइनल में पहुंचने के कारण साक्षी को अब कांस्य पदक के लिये खेलने का मौका मिला लेकिन उन्हें उत्तर कोरिया की सिम जोंग रिम से 2-12 से हार का सामना करना पड़ा। यही स्थिति 57 किग्रा वर्ग में पूजा ढांडा की रही। 

पूजा को भी सेमीफाइनल में उत्तर कोरिया की सुक मियोंग जोंग से 0-10 से तकनीकी श्रेष्ठता के आधार पर हार मिली। जोंग के फाइनल में पहुंचने के कारण पूजा को भी कांस्य पदक के लिए उतरने का मौका मिल गया जहां उनका सामना जापान की कत्सुकी सकागा से हुआ और पूजा को भी 1-6 से पराजय मिली।  एक अन्य भारतीय महिला पहलवान पिंकी को 53 किग्रा वर्ग में प्री क्वार्टरफाइनल में मंगोलिया की सुमिया एर्देनचिमेग से एकतरफा बाउट में 0-10 से हार झेलनी पड़ी। लेकिन पिंकी साक्षी और पूजा की तरह भाग्यशाली नहीं रहीं। उन्हें हराने वाली पहलवान को सेमीफाइनल में हार का सामना करना पड़ा और पिंकी इन खेलों से बाहर हो गयीं।  

पुरूषों के आखिरी फ्री स्टाइल वजन वर्ग 125 किग्रा में भारतीय पहलवान सुमित को पहले ही राउंड में ईरानी पहलवान परवेका हदीबास्मांज ने 10-0 से पराजित कर दिया। सुमित अपनी बाउट में कोई संघर्ष नहीं कर पाये और पहले ही राउंड में ईरानी पहलवान ने सभी 10 अंक लेकर तकनीकी श्रेष्ठता से मैच जीत क्वार्टरफाइनल में प्रवेश कर लिया। ईरानी पहलवान के फाइनल में प्रवेश करने के कारण सुमित को रेपचेज में उतरने का मौका मिला जहां उन्होंने कजाकिस्तान के ओलेग बोल्टिन को 7-0 से हराकर कांस्य पदक मुकाबले में प्रवेश कर लिया। सुमित का कांस्य के लिए उज्बेकिस्तान के देवित मोद्जमानशविली से मुकाबला हुआ लेकिन भारतीय पहलवान को 0-2 की हार मिली।  

 

 


Create Account



Log In Your Account