एशियन गेम्स- 2018 : बैडमिंटन में सिंधु के हाथ से भी फिसला गोल्ड, सिल्वर से करना पड़ा संतोष

रिपोर्ट: शिलनिधि

पीवी सिंधु ने 18वें एशियाई खेलों में मंगलवार को बैडमिंटन महिला एकल का रजत पदक जीता। एशियन गेम्स 2018 में बैडमिंटन के महिला एकल इवेंट में पीवी सिंधु ने सिल्वर मेडल अपने नाम कर लिया है। खिताबी मुकाबले में उन्हें चीनी ताइपे की ताई जू युंग ने 21-13, 21-16 से हराया। सिंधु एशियाई खेलों में बैडमिंटन के इतिहास में रजत पदक जीतने वाली पहली भारतीय हैं। इससे पहले बैडमिंटन की एकल स्पर्धा में भारत का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन दिल्ली एशियाड  (1982) में रहा था। तब सैयद मोदी ने पुरुष एकल का कांस्य पदक अपने नाम किया था। एशियाई खेलों के बैडमिंटन इवेंट्स में भारत का यह 10वां पदक है। उधर, भारत ने एशियाड में टेबल टेनिस के इतिहास में भी पहली बार पदक जीता।

सिंधु इस विरोधी के खिलाफ पिछले कई मुकाबलों से जीत दर्ज नहीं कर पा रही हैं। उनकी ताइ जू यिंग के खिलाफ ये लगातार छठी हार है। इन दोनों खिलाड़ियों के बीच इससे पहले हुए 12 मुकाबलों में से 9 मैचों में चीनी ताइपे की खिलाड़ी ने जीत दर्ज की तो वहीं सिंधु 3 मैच अपने नाम कर पाई हैं। फाइनल से पहले विश्व की नंबर 1 खिलाड़ी ने भारत की ही साइना नेहवाल को सेमीफाइनल में हराया था, जिसके बाद उन्हें सिर्फ ब्रॉन्ज मेडल से संतोष करना पड़ा। सिंधु ने हाल ही में हुए बड़े मुकाबलों में निराशाजनक प्रदर्शन किया है और इस मैच में भी वो ये क्रम नहीं तोड़ पाई।

आपको बता दें कि एशियन गेम्स में बैडमिंटन के महिला एकल इवेंट के फाइनल में पहुंचकर पीवी सिंधु ने इतिहास रच दिया था। फाइनल मुकाबले में युंग ने सिंधु को 34 मिनट में ही मात दे दी। पूरे खेल में युंग हावी दिखीं। सिंधु से पहले कोई भी भारतीय महिला खिलाड़ी इस राउंड के लिए जगह नहीं बना पाई थी। सिंधु ने सेमीफाइनल में दुनिया की दूसरे नंबर की जापानी खिलाड़ी अकाने यामागुची को 21-17, 15-21, 21-10 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया था। इससे पहले उन्होंने साइना नेहवाल के फाइनल में ना पहुंचने पर निराशा जताई थी, क्योंकि वह चाहती थी कि फाइनल मुकाबला दो भारतीय खिलाड़ियों के बीच हो।

साइना ने जीता था कांस्य: साइना नेहवाल ने सोमवार को बैडमिंटन महिला एकल का कांस्य पदक अपने नाम किया था। सेमीफाइनल मुकाबले में उन्हें चीनी ताइपे की ताई जू युंग ने 21-17 और 21-14 से हराया था। साइना और ताई जू युंग के बीच अब तक 17 मुकाबले हुए। इनमें साइना पांच और युंग 12 मैच जीतने में सफल रहीं। साइना नवंबर 2014 के बाद से युंग के खिलाफ कोई मुकाबला नहीं जीत पाईं हैं।

टेबल टेनिस में कांस्य पदक ः  टेबल टेनिस में पुरुष टीम इवेंट में भारत के हिस्से में कांस्य पदक आया। एशियाई खेलों के इतिहास में भारत को पहली बार टेबल टेनिस में कोई पदक मिला है। सेमीफाइनल में दक्षिण कोरिया ने भारत को 3-0 से हराया। टेबल टेनिस में सेमीफाइनल हारने वाली दोनों टीमों को कांस्य पदक दिया जाता है। 

 

पदक तालिका में अबतक भारत की स्थिति 

क्रम देश स्वर्ण रजत कांस्य कुल
1 चीन 88 62 43 193
2 जापान 43 37 57 137
3 कोरिया 31 37 44 112
4 इंडोनेशिया 23 17 28 68
5 ईरान 17 15 15 47
9 भारत 8 16 21 45


Create Account



Log In Your Account